NXT TakeOver, नाईट 1 रिजल्ट्स: 304 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद दिग्गज की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

NXT
NXT

NXT TakeOver: Stand & Deliver की नाईट 1 का सफलतापूर्वक अंत हो गया है। WWE ने 5 जबरदस्त मैच बुक किये थे। इसके अलावा कई टाइटल चेंज भी देखने को मिले। खैर, शुरुआत में एक नई सुपरस्टार सैरी दिखाई दी। दरअसल, वो स्टैफनी मैकमैहन के साथ मौजूद थीं। इस आर्टिकल में हम NXT TakeOver: Stand & Deliver के रिजल्ट्स पर नजर डालने वाले हैं।

- पीट डन vs कुशीडा

दोनों सुपरस्टार्स ने शो की शुरुआत करते हुए एक मैच दे दिया। इस मुकाबले में उन्होंने काफी प्रभावित किया। इसके बावजूद अंत में पीट ने अपना फिनिशर द बीटर एंड लगाया और उन्हें पिन करते हुए जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के WrestleMania इतिहास का सबसे यादगार दिन, 75 हजार फैंस के सामने किया था अपने 'पार्टनर' को प्रपोज

- NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप मैच पाने के लिए गोंटलेट एलिमिनेटर मैच

इस मैच की शुरुआत ईशा स्कॉट और लियोन रफ ने की थी। इसके बाद ब्रोंसन रिड, कैमरॉन ग्रिम्स, डेक्सटर लुमिस, एलए नाईट दिखाई दिए। इस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स एलिमिनेट भी हुए। इसके बावजूद अंत में ब्रोंसन रिड और ईशा स्कॉट बचे थे। रिड ने अंत में अपना फिनिशर सुनामी लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो भी दिखाई दिए।

- वॉल्टर vs टॉमैसो सिएम्पा (NXT UK चैंपियनशिप मैच)

दोनों ही दिग्गजों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। काफी मौकों पर लगा कि एक नया चैंपियन देखने को मिल जाएगा। इसके बावजूद अंत में वॉल्टर ने क्लॉथ्सलाइन और चोप की मदद से टॉमैसो को धराशाई किया। साथ ही पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर का खतरनाक रूप जब गोल्डबर्ग को 10 सुप्लेक्स और एक F5 देकर किया था बुरी तरह धराशाई

- MSK vs लिगाडो डेल फैंटासमा vs यंग ग्रिजल्ड वेटरेंस (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

इसे NXT के इवेंट का सबसे शानदार मैच कहा जाएगा। तीनों ही टैग टीम ने काफी अच्छा काम किया क्योंकि वो नए टैग टीम चैंपियंस बनना चाहते हैं। मुकाबला काफी लंबा रहा जहां अंत में स्पाइनबस्टर और स्प्रिंगबोर्ड लगाकर यंग ग्रिजल्ड वेटरेंस के जैक गिब्सन को पिन किया। साथ ही वो नए NXT टैग टीम चैंपियंस बने।

- आईओ शिराई vs रेचल गोंजेलेज (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

आईओ शिराई के सामने काफी बड़ी चुनौती थी। उनके लिए रेचल को पूरे मैच में रोकना मुश्किल पड़ रहा था। कई मौकों पर वो सफल ही नहीं हो पाई। खैर, रेचल गोंजेलेज ने एक टॉप विमेंस स्टार की तरह जबरदस्त काम किया। अंत में उनके लिए जबरदस्त रहा जहां उन्होंने शिराई पर एक हाथ से पावर बॉम्ब गया और पिन करते हुए नई NXT विमेंस चैंपियन बन गई। मैच के बाद उन्होंने जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया।

इस तरह से NXT टेकओवर नाईट 1 का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now