कोरोना वायरस के चलते इस हफ्ते की स्मैकडाउन को परफॉर्मेंस सेंटर में करवाया गया। इस शो ने इतिहास रचा क्योंकि पहली बार WWE ने किसी इवेंट को बिना दर्शकों के आयोजित किया। इस शो में ऑफिशियल्स और सुपरस्टार्स के अलावा एक भी दर्शक मौजूद नहीं था। फिर भी ब्लू ब्रांड ने अच्छे मैच दिए, प्रोमो किये। जॉन सीना ने भी रेसलमेनिया को लेकर ब्रे वायट के साथ प्रोमो कट किया। हालांकि कैमरा बंद होने के बाद भी जॉन सीना का बोल बाला रहा। WWE ने एक वीडिया शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैमरा बंद होने के बाद 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने क्या किया है। ये भी पढ़ें- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर काम करना चाहते हैं और 2 जिनके साथ कभी भी नहीं करेंगे जॉन सीना को स्मैकडाउन में 205 लाइव के मैच देखते हुए देखा गया है। सीना 205 के रोमांच का आनंद उठा रहे थे। इस हफ्ते 205 में काफी सारे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और रिंग में परफॉर्म किया।Last night, @JohnCena got to do something he longed to do for awhile, watch @WWE205Live LIVE from the audience! #205Live pic.twitter.com/9dtynXAIuv— WWE (@WWE) March 14, 2020इस हफ्ते स्मैकडाउन में सबसे ज्यादा अच्छा पल जॉन सीना और ब्रे वायट के प्रोमो के दौरान था। ब्लू ब्रांड में दोनों ने बेहतरीन प्रोमो कट करते हुए रेसलमेनिया की कहानी को आगे बढ़ाया। दोनों ने इतिहास को याद किया ब्रे वायट ने साफ किया कि रेसलमेनिया 30 में जो हुआ वो अब पुराना हो चुका लेकिन रेसलमेनिया 36 में कहानी पूरी बदल जाएगी।स्मैकडाउन में रोमन रेंस ने अपने मैच के लिए माइकल कोल के साथ इंटरव्यू कर रेसलमेनिया 36 के लिए गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच को आगे बढ़ाया। विमेंस चैंपियन बेली और उनकी दोस्त साशा बैंक्स को भी देखा गया।खैर, अब देखना होगा कि क्या कोरोना वायरस के चलते रेसलमेनिया होता है या नहीं। अब हिंदी में WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं