इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) ने रॉ रीयूनियन का आयोजन किया। इस एपिसोड में हमें WWE के कई बड़े सुपरस्टार और दिग्गज रेसलर देखने को मिले। इस एपिसोड में रेसलिंग फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित 24/7 चैंपियनशिप ने किया। इस रॉ के शो में कई रेसलर ने इस टाइटल को जीता और हारा।इसके साथ ही WWE में चैंपियनशिप से जुड़ा हुआ एक रिकॉर्ड भी टूटा। यह रिकॉर्ड था सबसे ज्यादा उम्र में चैंपियनशिप को जीतने का था। पैट पैटरसन ने यह रिकॉर्ड तोडा है, पैटरसन की उम्र 78 साल है। उन्होंने ड्रेक मेवरिक को पिन कर 24/7 टाइटल जीता है। इसे पहले यह रिकॉर्ड फैबुलस मूलाह महिला रेसलर के पास था। इन्होंने 76 साल की उम्र में WWE के पीपीवी नो मर्सी (1999) में विमेंस टाइटल को जीता था।यह भी पढ़े: रिटायर होने से पहले जॉन सीना के लिए 4 ड्रीम मैचइस हफ्ते के रॉ में मेवरिक ने आर-ट्रुथ को हरा यह टाइटल जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने इस टाइटल को तीसरी बार जीत लिया लेकिन वह इस टाइटल को अपने पास ज्यादा समय तक नहीं रख सके। क्योंकि वह टाइटल जीतकर जब लॉकर रूम से अपना बैग लेकर एरीना से भागने की कोशिश कर रहे थे तभी बूगीमैन ने आकर उन्हें डरा दिया।जिसे वह फर्श पर गिर गए और तभी पैटरसन रेफरी को लेकर आ गए। उन्होंने मेवरिक को पिन कर यह टाइटल जीत लिया। सभी फैंस यह सोच रहे थे कि बूगी मैन इस टाइटल को जीतना चाहते है लेकिन ऐसा नहीं था।THIS. JUST. HAPPENED.PAT PATTERSON is your NEW #247Champion! #RawReunion pic.twitter.com/ADET0NpT6P— WWE (@WWE) July 23, 2019The Boogeyman just scared Drake Maverick and now Pat Patterson is the #247Champion #RAWReunion pic.twitter.com/EtK7GGTnft— Jeremy (@Jeremy1P1) July 23, 2019इस टाइटल को पैटरसन भी अपने पास ज्यादा नहीं रख सके क्योंकि नाइट ऑफ़ गेराल्ड ब्रिस्को में उन्होंने इस टाइटल को कैली कैली महिला रेसलर से हार गए। इसके साथ ही कैली कैली पहली महिला रेसलर बन गई जिन्होंने इस टाइटल को जीता है।रॉ रीयूनियन में बहुत से रेसलर से होते हुए यह टाइटल फिर से एक बार आर-ट्रुथ के पास पहुंच गया। अब देखना होगा कि मेवरिक इस टाइटल को फिर से पाने के लिए क्या मजेदार चीज करते है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं