14 महीने बाद WWE Raw में पूर्व चैंपियन को उनके दोस्त ने बड़ा धोखा देते हुए किया अटैक, WrestleMania में रचा था इतिहास

WWE रॉ (Raw) में फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज
WWE रॉ (Raw) में फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज

WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते सभी की नजरें एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) के ऊपर थी। फैंस ने जो उम्मीद लगाई वो ही चीज़ देखने को मिली। ओमोस और एजे स्टाइल्स की जोड़ी 14 महीने बाद टूट गई है। इस हफ्ते दोनों के बीच काफी बवाल देखने को मिला। सबसे बड़ी बात कि दोनों के बीच मैच का ऐलान भी हो गया है। अब इस राइवलरी में फैंस को काफी मजा आएगा।

WWE Raw में इस हफ्ते ओमोस ने एजे स्टाइल्स को दिया धोखा

द मिज टीवी में इस हफ्ते ओमोस और एजे स्टाइल्स गेस्ट बनकर आए। ओमोस काफी गुस्से में थे और उन्होंने आते ही रिंग के बाहर चेयर फेंक दी। ये सैगमेंट काफी अच्छा रहा। ओमोस और एजे स्टाइल्स ने अपनी बात रखी और मिज ने भी काफी कुछ इस सैगमेंट में कहा।

इस सैगमेंट के तुरंत बाद मिस्टीरियो फैैमिली ने एंट्री की। WWE ने इस टैग टीम मैच का ऐलान भी पहले ही किया था। एजे स्टाइल्स और ओमोस के बीच तालमेल इस मैच में सभी देखना चाहते थे। खैर मैच में शुरूआती पकड़ मिस्टीरियो फैमिली ने बनाई। मैच के अंत में काफी कुछ देखने को मिला। सभी को पता था कि ओमोस द्वारा एजे स्टाइल्स को धोखा मिलेगा। कुछ ऐसा देखने को भी मिला। एजे स्टाइल्स ने ओमोस को टैग देने की कोशिश की लेकिन ओमोस ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए धोखा दे दिया। यहां से नतीजा पलट गया और रे मिस्टीरियो ने एजे स्टाइल्स को पिन करते हुए मैच जीत लिया।

हार के बाद एजे स्टाइल्स काफी गुस्से में आ गए थे। एजे स्टाइल्स इसके बाद ओमोस को फिनोमिनल फोरआर्म मूव देने गए लेकिन ओमोस ने अपने ही अंदाज में उन्हें उठाकर पटक दिया। ओमोस ने इसके बाद एजे स्टाइल्स को मैच के लिए भी चैलेंज कर दिया।

ओमोस ने शुरूआत में एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था। फिर दोनों ने टैग टीम में मैच लड़े और Raw टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स और ओमोस Raw टैग टीम चैंपियंस बने। इसके चार महीने बाद SummerSlam 2021 में दोनों का चैंपियनशिप रन खत्म हो गया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment