Omos WWE Status Big Update: WWE में एक वक्त जायंट रेसलर्स का बोल-बाला हुआ करता था और उन्हें नियमित रूप से टीवी पर कम्पीट करने का मौका मिलता था। हालांकि, अब वक्त बदल चुका है और ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में जायंट रेसलर्स को उतना महत्व नहीं दिया जा रहा है। बता दें, WWE के पास मौजूदा समय में 7 फुट 3 इंच लंबा सुपरस्टार मौजूद है। इस सुपरस्टार को पिछले कुछ सालों से टीवी से दूर रखा जा रहा है और उन्हें केवल खास मौकों पर मैच लड़ने का मौका दिया जाता है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ओमोस (Omos) हैं और उन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
बता दें, नाइजीरियन जायंट का WWE मेन रोस्टर में एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में डेब्यू कराया गया था। ओमोस को एजे से अलग होने के बाद सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश भी दिया गया। हालांकि, साधारण कैरेक्टर और इन-रिंग स्किल्स की वजह से वो खुद को फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं बना पाए। Fightful Select ने हाल ही में ओमोस को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि वो अभी भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। उन्हें टीवी से दूर रखे जाने का कारण सामने नहीं आ पाया है और शायद कंपनी के पास उनके लेकर कोई प्लान नहीं है। इस रिपोर्ट में बताया गया,
"ओमोस अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। अभी तक उन्हें टीवी से दूर रखे जाने के कारण का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन वो कभी-कभार कंपनी के लिए मीडिया के सामने उपस्थित होते रहते हैं।"
ओमोस को अपने WWE करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल चुका है
ओमोस अभी तक WWE में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं। कंपनी ने जरूर उनका बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच कराके उन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय करने की कोशिश की थी। बता दें, 7 फुट 3 इंच लंबे जायंट सुपरस्टार को अभी तक WWE में ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। ओमोस को इन सभी स्टार्स के खिलाफ करारी हार मिली थी। नाइजीरियन जायंट एक मौके पर जरूर बॉबी लैश्ले को हराने में कामयाब रहे थे।