21 जून को WWE रॉ (Raw) में अंतिम बार 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) नजर आए थे। रिडल के साथ टैग टीम में वो काम कर रहे थे लेकिन अचानक इसके बाद गायब हो गए। रिपोर्ट में कहा गया था कि 2 अगस्त को रैंडी ऑर्टन वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Cageside seats की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्टन समरस्लैम (SummerSlam) के लिए वापसी करने वाले थे लेकिन अब उनकी वापसी इस पीपीवी से पहले संभव नहीं लग रही है।
WWE टीवी पर रैंडी ऑर्टन कई दिनों से नजर नहीं आए
WWE ने SummerSlam के लिए रैंडी ऑर्टन और रिडल के मैच का प्लान किया था। दोनों का मैच Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और ओमोस के साथ होने वाला था। अब इस मैच पर पूरी तरह संदेह हो गया। ये प्लान फेल होते हुए नजर आ रहा है।
रैंंडी ऑर्टन को 2 अगस्त को होने वाले Raw के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया गया था लेकिन उनकी एंट्री नहीं हुई। डार्क मैच में वो शामिल होने वाले थे। बुरी खबर ये है कि वो बैकस्टेज में भी मौजूद नहीं थे। रिडल ने अकेले ही एजे स्टाइल्स और ओमोस के साथ फ्यूड बिल्ड की थी लेकिन अब शायद ही ये मैच होगा।
ऑर्टन रिंग से बाहर क्यों चल रहे हैं इसके बारे में किसी को असली जानकारी नहीं है। WWE ने भी इस बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी। रैंडी ऑर्टन की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया। SummerSlam को अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। एजे स्टाइल्स और ओमोस के मैच का ऐलान भी अभी तक नहीं हुआ। रैंडी ऑर्टन कब एंट्री करेंगे ये किसी को नहीं पता। शायद अगले हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन नजर आ सकते हैं।
अगर रैंडी ऑर्टन वापसी करेंगे तो फिर वो Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। SummerSlam में रिडल और रैंडी ऑर्टन चैंपियंस बन सकते हैं। फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। अगर दोनों चैंपियन बनेंगे तो फिर फैंस का सपोर्ट और बढ़ जाएगा। फिलहाल रिडल और WWE फैंस रैंडी ऑर्टन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।