Create

ब्रॉक लैसनर के अंतिम समय में WWE चैंपियनशिप मैच में शमिल होने से पहले ऑरिजिनल विजेता का नाम सामने आया

डे 1 (Day 1) में ब्रॉक लैसनर ने जीती WWE चैंपियनशिप
डे 1 (Day 1) में ब्रॉक लैसनर ने जीती WWE चैंपियनशिप

डे 1 (Day 1) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के नए चैंपियन बन गए। WWE ने साल के पहले दिन बड़ा सरप्राइज फैंस को दिया। दरअसल बिग ई (Big E) अपनी WWE चैंपियनशिप को इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस (Kevin Owens) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। Day 1 से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ट्वीट कर बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए। रोमन रेंस और लैसनर के बीच इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप होने वाला था।

WWE का ऑरिजिनल प्लान ग्राफिक्स के जरिए सामने आया

रोमन रेंस ने इस पीपीवी में हिस्सा नहीं लिया तो अंतिम समय में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में डाल दिया गया। Day 1 के मेन इवेंट में इसके बाद WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच देखने को मिला। वैसे अगर इस मैच में ब्रॉक लैसनर शामिल नहीं होते तो फिर बिग ई अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेते। WWE का ऑरिजिनल प्लान सामने आ गया है।

WWE ने फॉक्स पर जो ट्वीट किया उसमें बिग ई को विजेता बताया। हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। लैसनर के जीतने के बाद फॉक्स ने Day 1 का रिजल्ट ग्राफिक के जरिए पोस्ट किया। फॉक्स ने इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया क्योंकि इसमें बिग ई को विजेता दिखाया गया था। हालांकि WWE चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट कुछ और था।

बिग को बताया गया विजेता
बिग को बताया गया विजेता

दरअसल WWE ने इस ग्राफिक में तस्वीर तो लैसनर की डाल दी लेकिन टेक्स्ट में बदलाव नहीं किया। इस ग्राफिक से साफ पता चलता है कि बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले थे। बिग ई का WWE चैंपियनशिप रन अब खत्म हो गया है। लगभग 100 दिन बाद बिग ई की बादशाहत अब खत्म हो गई है। लैसनर ने बिग ई को ही अंत में एफ-5 लगाकर मैच जीता। वैसे किसी ने सोचा नहीं होगा कि लैसनर अचानक ही WWE चैंपियन बन जाएंगे। अब WWE का प्लान पूरी तरह आगे बदल जाएगा। काफी बदलाव अगले कुछ महीनों में WWE में देखने को मिलेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment