पेज ने हाल फिलहाल में अपनी वापसी को लेकर उठ रही खबरों के बारे में ट्विटर के माध्यम से ट्वीट्स भेजकर जवाब दिया। उन्होंने इससे जुड़ी एक खबर का जवाब इस तरह दिया।मुझे बताया गया कि मेरे ग्लोरी के दिन अब खत्म हो गए हैं। इसको पढ़कर मैं काफी निराश थी। आपको फिर से बताती चलूँ कि लोग जवानी में गलती करते हैं, लेकिन मैं वैसी नहीं हूँ, और हाँ मेरे ग्लोरी के दिन अभी खत्म नहीं हुए हैं।पेज ने कहा कि उनके पास एक लंबा करियर हैं, और 2020 में उनके पास काफी अपार संभावनाएं हैं। कई फैंस को लगा कि ये उनकी वापसी से जुड़ा एक इशारा है, क्योंकि 2018 में एक नेक इंजरी की वजह से पेज को रिंग से दूरी बनानी पड़ी थी। इससे जुड़ी खबरों पर उनकी माँ ने कहा कि पेज रिंग में वापसी नहीं कर सकती हैं। उन्होंने एक फैन को जवाब देते हुए कहा कि रिंग में वापसी करने पर परिणाम काफी घातक हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Royal Rumble में द फीन्ड यूनिवर्सल टाइटल नहीं हारेंगेSorry lovely, dirt sheets wrong AGAIN! She will NEVER return to the ring EVER. She will end up paralysed. https://t.co/9dj4mtFaQH— Julia Hamer (@RealsarayaK) January 8, 2020अब पेज क्या करेंगी इसको लेकर सस्पेंस जरूर है लेकिन एक बात तय है कि उन्होंने कंपनी के साथ एक लंबा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसका अर्थ है कि वो किसी ना किसी रूप में कंपनी के साथ काम करती रहेंगी।