पूर्व जनरल मैनेजर पेज की वापसी की उम्मीद हर कोई कर रहा है लेकिन उनके कुछ अलग प्लान सामने आए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत की जिसमें कई मुद्दों के साथ ट्रिपल एच के मजाक के बारे में भी बात हुई। उन्होंने कबुकी वॉरियर्स की मैनेजर रोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी जबकि ये भी बताया कि वो अब आगे किसको मैनेज करना पसंद करेंगी। ये भी पढ़ें:WWE टॉप सुपरस्टार ने दिया कंपनी छोड़ने का बहुत बड़ा इशारा, लड़ा आखिरी मैच?पेज ने अपने जवाब में रोंडा राउजी का नाम लिया और बताया कि वो उनको मैनेज करना पसंद करेंगी। रोंडा राउजी को रेसलमेनिया 35 में देखा गया था उसके बाद से वो रिंग से दूर हैं। कयास लगाया जा रहा है कि वो रॉयल रंबल में दस्तक दे सकती हैं। इसी के साथ पेज ने दूसरी एंटी-डिवा नाया जैक्स का भी नाम लिया। नाया जैक्स को मैं काफी पसंद करती हूं, मुझे लगता है कि मैं और वो एक अच्छी टीम बन सकती हैं। Okay, so we may need a rematch between @NiaJaxWWE and @RondaRousey to see who gets to secure the services of @RealPaigeWWE as their manager!Featuring a very cosy @NikkiCrossWWE in the background, who may just join that battle too!@SKProWrestling // @btsportwwe // #WWEonBT pic.twitter.com/aV7218EY9O— Gary Cassidy (@consciousgary) January 20, 2020ऐसा नहीं है कि पहली बार पेज किसी की मैनेजर को लेकर अपनी बात बोल रही है, कबुकी वॉरियर्स के साथ साथ उन्होंने सोन्या डेविल और मैंडी रोज के साथ भी उसी तरह का वक्त बिताया है। खैर, सभी फैंस को लग रहा है कि पेज विमेंस की रॉयल रंबल में वापसी करेंगी।