WWE Raw से पहले विंस मैकमैहन, पॉल हेमन की मीटिंग में था टेंशन का माहौल- रिपोर्ट

विंस मैकमैहन और पॉल हेमन
विंस मैकमैहन और पॉल हेमन

हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट में साल 2019 के WWE के सबसे विवादास्पद क्षणों में से एक देखने को मिला, जहां सैथ रॉलिंस ने फीन्ड पर स्लैजहैमर पर हमला किया जिसके कारण रेफरी को मैच रोकना पड़ा।

फैंस से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद हैल इन ए सैल में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल ये दोनों ही सुपरस्टार्स रॉ में नहीं दिखाई दिए थे।

स्पोर्ट्सकीड़ा के Dropkick DiSKcussions के नए एडिशन में कोरी गंज़ से बात करते हुए टॉम कोलोहुए ने रिपोर्ट किया कि रॉ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन और WWE चेयरमैन खुश नहीं थे और इस हफ्ते रॉ से पहले इन दोनों के बीच रॉलिंस और वायट के बीच हुए मैच में विवाद को लेकर काफी बात हुई।

"रॉ के इंचार्ज, पॉल हेमन ने विंस मैकमैहन के साथ प्रोडक्शन मीटिंग की, जहां वे इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि रॉ कैसी जानी चाहिए थी। उन्होंने पहले कहा था कि वे लोग इस पर काम करेंगे। पॉल हेमन उस स्थिति से खुश नहीं लग रहे थे। मुझे नहीं लगता कि विंस मैकमैहन भी इससे खुश थे।"

टॉम ने आगे कहा कि रॉलिंस और वायट का इस्तेमाल नहीं किये जाने के WWE के फैसले को लेकर विंस मैकमैहन और पॉल हेमन के बीच टेंशन थी।

"हम लोगों को आने वाले हफ़्तों में पता चल जाएगा कि ड्राफ्ट के बाद ब्रे वायट रॉ में ही रहेंगे या फिर उन्हें स्मैकडाउन में भेज दिया जाएगा। लेकिन मैं जानता हूँ कि प्रोडक्शन मीटिंग में काफी तनावपूर्ण माहौल था जहां वे इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि रॉलिंस और वायट को किस तरह बुक करना है।"
youtube-cover

अब जबकि क्राउन ज्वेल में रॉलिंस 5-ऑन-5 टैग टीम मैच का हिस्सा हैं, यह बात तो पक्की है कि इस शो में वह अपना टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे। वहीं वायट के बारे में यह कहा जा रहा है कि हैल इन ए सैल में उन्हें चोट लगी थी, इसके बावजूद वह रॉ के बाद दिखाई दिए जहां उन्होंने सिजेरो पर हमला किया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now