WWE Raw में Roman Reigns को लेकर ब्लॉकबस्टर ऐलान, दिग्गज ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

WWE Raw, Roman Reigns, Paul Heyman,
रोमन रेंस WWE द्वारा कवर स्टार बनाए जाना डिजर्व करते थे (Photo: Roman Reigns Instagram)

Roman Reigns Cover Star: WWE में उला फाला हासिल करने के बाद से ही रोमन रेंस (Roman Reigns) का अच्छा वक्त शुरू हो चुका है। अब उन्हें लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, रोमन के वाइजमैन पॉल हेमन (Paul Heyman) का इस हफ्ते Raw में सैगमेंट देखने को मिला। हेमन ने इस सैगमेंट के दौरान रेंस से जुड़ा ब्लॉकबस्टर ऐलान करते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। WWE हर साल अपना गेम लॉन्च करती है और गेम के कवर पर हर साल अलग-अलग सुपरस्टार्स को जगह दी जाती है। पॉल हेमन ने इस हफ्ते Raw में रिंग में आने के बाद ट्राइबल चीफ की तारीफ करते हुए उन्हें इतिहास का सबसे महान स्टार बताया।

Ad

हेमन ने जल्द ही WWE 2K25 गेम के कवर का जिक्र किया और उनके इशारे पर रिंग के ऊपर टंगा पोस्टर खुल गया। इस पोस्टर में रोमन रेंस और पॉल नज़र आ रहे हैं। बता दें, रोमन रेंस WWE 2K25 गेम के कवर स्टार हैं। इससे पहले रोमन को WWE 2K गेम के कवर पर साल 2020 में बैकी लिंच के साथ जगह दी गई थी। बता दें, पॉल हेमन ने इस हफ्ते Raw में दिए अपने सैगमेंट में एक बार फिर रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि रोमन इसकी शुरूआत Royal Rumble के जरिए करने वाले हैं।

Ad

रोमन रेंस WWE में सालों बाद Royal Rumble मैच में कम्पीट करने वाले हैं

रोमन रेंस के 2025 Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का ऐलान हो चुका है। साल 2020 के बाद यह पहला मौका है जब रोमन Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। भले ही, रेंस सालों बाद इस मुकाबले में कम्पीट करने वाले हैं लेकिन उन्होंने हमेशा से ही इस मैच में अच्छी परफॉर्मेंस दी है। यही कारण है कि सभी को ट्राइबल चीफ से Royal Rumble मुकाबले में एक बार फिर अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद है। अब यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस इस साल अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विजेता बनने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। बता दें, रेंस 2015 में इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications