रैसलमेनिया 34 में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है और हर एक के दिमाग में सिर्फ पीपीवी में होने वाले मैच ही हैं। मेनिया में इस साल होने वाले सबसे मैच में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा जिस तरह से इस मैचे कोे बिल्ड किया जा रहा है, फैंस में भी इसको लेकर उत्सुकता काफी बढ़ सी गई है। इस बीच लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने NewsWeak से बातचीत की। इस इंटरव्यू में उनसे कई मुद्दों पर बात हुई और हेमन ने रेंस को लेकर भी सवाल पूछे गए। इसके जवाब में हेमन ने कहा, "लोग रेंस को लड़ते हुए देखना चाहते हैं। कोई उन्हें जीतते हुए देखना चाहता है, तो कोई उन्हें हारते हुए देखना चाहता है। लोगों के पास उनके बू और उनको चीयर करने का हक है। रोमन रेंस अपना काम काफी अच्छे से कर रहे हैं और उन्हें वो ही करते रहना चाहिए।" आपको बता दें कि पिछले दो हफ्तों से रोमन रेंस को लगातार ब्रॉक लैसनर के हाथों बुरी मार का सामना करना पड़ रहा है। लैसनर जितनी बुरी तरह से रेंस को मार रहे हैं उसको देखते हुए तो फैंस को यह लगने लगा है कि ऐसा ही चलता रहा तो रैसलमेनिया में रोमन रेंस का क्या ही हाल होगा। इसे भी पढ़ें: Smackdown Live के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन का WrestleMania में अबतक का सफर वैसे पॉल हेमन की बात पर गौर किया जाए, तो रोमन रेंस अपना काम तो शानदार तरीके से कर रहे हैं, लेकिन देखना होगा कि रैसलमेनिया में वो अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम कर पाते हैं या नहीें। इसके अलावा इस मैच से फैंस की नजरों में रेंस की इज्जत काफी बढ़ेगी है। रैसलमेनिया का 34वां संस्करण 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को लाइव आएगा। रैसलमेनिया से पहले अभी रॉ का एक एपिसोड आना बाकी है।