मर्सिडीज बेंज के जिस शानदार स्टेडियम में रैसलमेनिया 34 का आयोजन होने वाला है, वो कई मायनों में डेनियल ब्रायन के लिए बहुत ज्यादा लकी है। जी हां इसी स्टेडियम में साल 2014 में हुए रैसलमेनिया 30 में न सिर्फ अपना सपना पूरा किया था, बल्कि उन्होंने अपने करियर के सबसे शानदार मैचों में से एक लड़ते हुए यैस मूवमेंट को एक अलग ही मुकाम दिलाया था। एक समय जहां रैसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन को एक मैच नहीं मिल रहा था, उसी इवेंट में उन्होंने न सिर्फ दो मैच लड़े, बल्कि दोनों को जीता भी और वो अंत में WWE चैंपियन भी बने। अब इसी स्टेडियम में होने वाले रैसलमेनिया 34 के जरिए वो एक बार फिर रिंग में वापसी के लिए तैयार हैं। इस साल वो स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और सैमी जेन का सामना करने वाले हैं। डेनियल ब्रायन ने अबतक रैसलमेनिया में 5 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 4 में जीत, तो एक में ही हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि जो एक मात्र हार उन्हें मिली है, उसे शायद ही वो अपने करियर में कभी भूल पाएंगे। रैसलमेनिया 28 में शेमस ने चैंपियनशिप मैच में ब्रायन को सिर्फ 18 सेकेंड में हराया था। इसे भी पढ़ें: डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन vs केविन ओवंस और सैमी जेन के मैच के 5 संभावित अंत आइए नजर डालते हैं ब्रायन के रैसलमेनिया में अबतक के सफर पर: 1- रैसलमेनिया 28: शेमस ने डेनियल ब्रायन को सिर्फ 18 सेकेंड में हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। (हार) 2- रैसलमेनिया 29: केन और डेनियल ब्रायन (टीम हैल नो) ने डॉल्फ जिगलर और बिग ई लैंग्सटन को हराते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया था। (जीत) 3- रैसलमेनिया 30 : डेनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच को हराते हुए रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट मैच में जगह बनाई। (जीत) 4- रैसलमेनिया 30: डेनियल ब्रायन ने मेन इवेंट में बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। (जीत) 5- रैसलमेनिया 31: डेनियल ब्रायन ने डीन एंब्रोज, बैड न्यूज बैरेट, डॉल्फ जिगलर, ल्यूक हार्पर, आर ट्रूथ और स्टारडस्ट को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए लैडर मैच को अपने नाम करते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। (जीत)