Roman Reigns के कारण WWE दिग्गज ने लुक में किया जबरदस्त बदलाव, सोशल मीडिया पर बताई असली वजह

roman reigns paul heyman
पॉल हेमन ने SmackDown में बदलाव को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE SummerSlam 2023 के अगले SmackDown एपिसोड के बाद ब्रेक पर चले गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में द ब्लडलाइन (The Bloodline) में अस्थिरता आने लगी थी, लेकिन इस हफ्ते वापसी कर ट्राइबल चीफ ने सबकुछ दोबारा ठीक करने की कोशिश की।

पॉल हेमन भी हर बार की तरह ट्राइबल चीफ के साथ मौजूद रहे, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे वो पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में अब ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं। वहीं इस बार उन्होंने बालों पर कलर करने के बाद एंट्री ली। इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर जवाब देते हुए हेमन ने कहा है कि वो अब ज्यादा परेशान नहीं हैं और रोमन के आने से ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

पॉल हेमन ने ट्विटर पर लिखा:

"वाइज़मैन नाम का गृह सूर्य के चक्कर लगाता है और मेरे लिए ट्राइबल चीफ सूर्य के समान हैं। ट्राइबल चीफ के आने से मैं ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। मैं अपने ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करता हूं।"

आपको याद दिला दें कि अनडिस्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस कोडी रोड्स और जे उसो ने इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड किया है। मैच के बाद रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को कन्फ्रंट किया था, लेकिन SmackDown के नए जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने बीच-बचाव किया।

WWE दिग्गज Jim Cornette ने Paul Heyman के स्वास्थ्य पर चिंता जताई

Jim Cornette Experience पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर WWE में पूर्व मैनेजर रहे जिम कॉर्नेट ने पॉल हेमन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और कहा कि हेमन उनकी आंखों के सामने बूढ़े हो रहे हैं। कॉर्नेट ने रोमन रेंस के वाइज़ मैन के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा:

"मैं सच कहता हूं कि वो बूढ़े हो रहे हैं। मैं पॉल हेमन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। यहां डोरियन ग्रे के बजाय मुझे पॉल हेमन की तस्वीर दिखाई दे रही है। वो सच में हमारी आंखों के सामने बूढ़े होते जा रहे हैं।"

अब रोमन रेंस WWE में वापस आ चुके हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन को किस तरह से आगे बढ़ाया जाता है। इस हफ्ते हुई चीज़ों को आधार माना जाए तो ट्राइबल चीफ बहुत जल्द एलए नाइट के सामने मुश्किलें खड़ी करते हुए नज़र आएंगे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now