Paul Heyman Shared Wholesome Moment: पॉल हेमन (Paul Heyman) ने WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) की मदद करने के लिए आखिरकार वापसी कर ली। वहीं, शो खत्म होने के बाद हेमन ने असली ब्लडलाइन के साथ मिलकर दिल छू लेने वाला काम किया। बता दें, रोमन के पास मेंस WarGames मैच के लिए 5वां मेंबर नहीं होने की वजह से सोलो सिकोआ ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में उन्हें सरेंडर करने को कहा था। हालांकि, इससे पहले रेंस कुछ कह पाते, पॉल हेमन ने चौंकाने वाली वापसी कर ली थी।
हेमन ने रिटर्न के बाद कहा कि वो अपने साथ असली ट्राइबल चीफ की टीम के लिए 5वां मेंबर लेकर आए हैं। जल्द ही, सीएम पंक ने वापसी करते हुए रोमन रेंस की टीम को जॉइन किया और नए ब्लडलाइन से ब्रॉल करके उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। वहीं, SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद वाइजमैन असली ब्लडलाइन के साथ रीयूनियन को लेकर खुशी जताते हुए दिखाई दिए। बता दें, रिंग के बाहर आने के बाद पॉल हेमन ने द उसोज़ को गले लगा लिया और सीएम पंक के साथ बैकस्टेज चले गए। रोमन रेंस, उसोज़ और सैमी ज़ेन ने भी जल्द ही बैकस्टेज का रूख किया।
WWE पर्सनालिटी ने सीएम पंक के रोमन रेंस की टीम जॉइन करने के लिए तैयार होने का बताया संभावित कारण
WWE पर्सनालिटी सैम रॉबर्ट्स ने हाल ही में NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर इस चीज को लेकर चर्चा की कि क्यों सीएम पंक मेंस WarGames मैच के लिए रोमन रेंस की टीम जॉइन करने के लिए तैयार हुए होंगे। उनका मानना है कि पॉल हेमन ने शायद पंक को टाइटल शॉट या अपनी मदद देने का वादा किया होगा। सैम ने कहा,
"इस चीज की चर्चा हो रही है कि पॉल हेमन ने सीएम पंक से क्या वादा किया होगा? शायद उन्होंने कहा होगा कि अगर रोमन रेंस टाइटल जीतते हैं तो सीएम पंक को पहला टाइटल शॉट मिलेगा। इस बारे में हमें बाद में पता चलेगा। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि पॉल हेमन ने सीएम पंक को अपनी मदद देने का वायदा किया होगा।"