"यह मैच बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित होगा" - Roman Reigns के पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ संभावित मुकाबले को लेकर दिग्गज ने दिया बयान

WWE दिग्गज पॉल हेमन और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE दिग्गज पॉल हेमन और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में दावा किया कि रोमन रेंस (Roman Reigns) का पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ मैच बेकार साबित होगा। हेमन हाल ही में The Pat McAfee Show पर नज़र आए थे। दिग्गज ने इस दौरान अपकमिंग मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के साथ-साथ कई विषयों पर बात की।

ब्लडलाइन मेंबर से इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन बॉब बैकलैंड के मेंस Royal Rumble 2024 मैच में उतरने के बारे में पूछा गया। पॉल हेमन का मानना है कि बॉब को इस मैच में नहीं उतरना चाहिए क्योंकि उनके यह मुकाबला जीतने की स्थिति में सैथ रॉलिंस को उनके खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना होगा। हेमन ने यह भी कहा कि रोमन रेंस दिग्गज बॉब बैकलैंड से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं और इन दोनों के बीच मैच बॉक्स ऑफिस के हिसाब से असफल साबित होगा।

WWE हॉल ऑफ फेमर ने Paul Heyman और Roman Reigns की काफी तारीफ की

रोमन रेंस और पॉल हेमन ने ब्लडलाइन के मेंबर्स के रूप में शायद अपने करियर का सबसे बेहतरीन काम किया है। यह जोड़ी अपने काम से कई दिग्गजों को प्रभावित करने में कामयाब रही थी और WWE हॉल ऑफ फेमर जिमी हार्ट को भी उनका काम काफी पंसद आया है। जिमी ने हाल ही में Two Man Power Trip of Wrestling पॉडकास्ट पर रोमन रेंस और पॉल हेमन के बारे में बात करते हुए कहा,

"रोमन रेंस ने काफी अच्छा काम किया है और पॉल हेमन ने भी उनका अच्छा साथ दिया है। पॉल उनके साथ जंचते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा करने के लिए मेरा कैरेक्टर काफी अलग है। मैं ऐसा हूं कि, हे बेबी। तुम कैसे हो? मैं हमेेशा से ही ऐसा रहा हूं। मुझे लगता है कि रोमन रेंस, पॉल के साथ मिलकर काफी अच्छा कर रहे हैं और वो दोनों एक साथ फिट बैठते हैं।"
youtube-cover

बता दें, Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस के सामने बहुत बड़ी चुनौती सामने आने वाली है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। यह देखना रोचक होगा कि रोमन यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या नहीं

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now