Royal Rumble 2024: जानिए वो कौन से 3 कारण हैं जिनसे Roman Reigns को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए

WWE Royal Rumble 2024 में फैटल 4 वे मैच धमाकेदार साबित हो सकता है
WWE Royal Rumble 2024 में फैटल 4 वे मैच धमाकेदार साबित हो सकता है

Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 के जरिए लंबे समय बाद टीवी पर मैच लड़ने जा रहे हैं। इस इवेंट में रोमन को फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स (Aj Styles), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और एलए नाइट (LA Knight) उनके प्रतिद्वंदी होने वाले हैं।

इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी जबरदस्त मैच होने जा रहा है। हालांकि, फैटल 4 वे मैच होने की वजह से रोमन रेंस के इस मुकाबले के जरिए टाइटल गंवाने की संभावना बढ़ चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को Royal Rumble 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करना चाहिए।

3- Roman Reigns का WWE में मौजूदा टाइटल रन के दौरान यह फैटल 4 वे मैच में पहला टाइटल डिफेंस है

रोमन रेंस WWE में करीब साढ़े 3 साल से चैंपियन बने हुए हैं। रोमन ने अपने मौजूदा रन के दौरान अपना टाइटल अधिकतर सिंगल्स मैचों में डिफेंड किया था और वो केवल एक मौके पर ट्रिपल थ्रेट मैच में टाइटल डिफेंस करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, Royal Rumble 2024 के जरिए वो पहली बार फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। देखा जाए तो ट्राइबल चीफ ने अपने मौजूदा रन के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन उन्होंने अभी तक फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन नहीं किया है।

रोमन रेंस को इतिहास के सबसे डॉमिनेंट चैंपियंस में से एक बनने के लिए फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल रिटेन करना जरूरी है। यही नहीं, इससे ट्राइबल चीफ के फैटल 4 वे मैच में खराब रिकॉर्ड में थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा। वहीं, अगर रोमन फैटल 4 वे मैच में टाइटल रिटेन करने में नाकाम रहते हैं तो उनके WWE का सबसे बड़ा डॉमिनेंट चैंपियन होने पर सवाल खड़े होने लगेंगे।

2- WWE Royal Rumble 2024 में फैटल 4 वे मैच में मौजूद किसी भी सुपरस्टार के पास Roman Reigns जितना मोमेंटम नहीं है

जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस WWE में कई सालों से चैंपियन बने हुए हैं। इस टाइटल रन के दौरान कोई भी सुपरस्टार उन्हें सिंगल्स मैचों में पिनफॉल या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि इस वक्त रेंस के पास काफी ज्यादा मोमेंटम आ चुका है।

हालांकि, Royal Rumble में फैटल 4 वे मैच में शामिल रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के पास ट्राइबल चीफ की तुलना में काफी कम मोमेंटम है। बता दें, रोमन रेंस ने नाइट को Crown Jewel 2023 में हराया था। वहीं, ऑर्टन & नाइट की कुछ ही समय पहले वापसी हुई है और ये दोनों ही अभी तक रोमन को हराने के लिए पर्याप्त मोमेंटम हासिल नहीं कर पाए हैं। इस वजह से रेंस का Royal Rumble में अपना टाइटल रिटेन करना ज्यादा सही रहेगा।

1- WWE सुपरस्टार Cody Rhodes के हाथों Roman Reigns के टाइटल रन का अंत होना चाहिए

कोडी रोड्स पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस को हराने के काफी करीब थे लेकिन सोलो सिकोआ ने दखल देकर उनके सपनों पर पानी फेर दिया था। देखा जाए तो कोडी को WWE में वापसी के बाद से ही जबरदस्त बुकिंग दी गई है। इसके पीछे कंपनी का मकसद उन्हें रोमन की बादशाहत खत्म करने वाले सुपरस्टार के रूप में तैयार करना था।

अमेरिकन नाईटमेयर के पास मौजूदा समय में ट्राइबल चीफ को हराने जितना मोमेंटम आ चुका है। यही कारण है कि WWE को फैटल 4 वे मैच में रोमन रेंस को टाइटल रिटेन करने के लिए बुक करना चाहिए। इसके बाद कंपनी को कोडी रोड्स को रोमन को हराकर अपनी कहानी खत्म करने देनी चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now