Roman Reigns: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble 2024) में रोमन रेंस (Roman Reigns) फैटल 4वे मैच का हिस्सा होने वाले हैं। इस मुकाबले में वो अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को तीन बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।
इस मैच में रेंस के सामने रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के रूप में मुश्किल चुनौती होने वाली है। फैंस को जानकर हैरानी होगी कि 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब ट्राइबल चीफ इस प्रकार के मैच का हिस्सा होने वाले हैं और सबसे खास बात कि फैटल 4वे मुकाबले में उनका रिकॉर्ड भी काफी ज्यादा खराब है।
रोमन रेंस अपने करियर में 6 बार फैटल 4वे मैच का हिस्सा रहे हैं और 2014 में पहली बार उन्होंने यह मैच लड़ा था। इन 6 में से 4 मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है और सिर्फ दो ही मैचों में रेंस को जीत मिली है। जुलाई 2016 के बाद से रोमन रेंस ने फैटल 4वे मैच को नहीं जीता है, जोकि दिखाता है कि Royal Rumble 2024 में उनकी राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपको रेंस के फैटल 4वे मैच में किए गए प्रदर्शन के बारे में बताने वाले हैं।
WWE में Roman Reigns का फैटल 4वे मैच में रिकॉर्ड कैसा है?
#) Battleground 2014 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4वे मैच में जॉन सीना ने रोमन रेंस, केन और रैंडी ऑर्टन को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।
#) Payback 2015 में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस, डीन एंब्रोज़ और रैंडी ऑर्टन को फैटल 4वे मैच में हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।
#) Raw (26 अक्टूबर 2015) में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस, डॉल्फ ज़िगलर और अल्बर्टो डेल रियो को फैटल 4वे मैच में हराया और इसी के साथ वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए।
#) Raw (25 जुलाई 2016) में रोमन रेंस ने फैटल 4वे मैच में सैमी ज़ेन, क्रिस जैरिको और शेमस को हराते हुए मेन इवेंट में जगह बनाई।
#) Raw (29 अगस्त 2016) में केविन ओवेंस ने रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और बिग कैस को फैटल 4वे मैच में हराते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हुए।
#) WWE SummerSlam 2017 में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन को फैटल 4वे मैच में शिकस्त देते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।