Payback पीपीवी के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए दूसरी बार अपने करियर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। रोमन रेंस ने Payback पीपीवी के जरिए WWE में 6 महीने बाद अपना पहला मैच भी लड़ा।रोमन रेंस Payback पीपीवी में एक हील के तौर पर शानदार नजर आए और उन्होंने जिस तरह से बीच मैच में एंट्री वो काफी शानदार था। रोमन रेंस ने पहले ही दावा कर दिया था कि वो Payback में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक बार फिर जीतकर रहेंगे।यह भी पढ़ें: Payback में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चारों खाने चित करते हुए जीती यूनिवर्सल चैंपियनशिपद फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को Payback पीपीवी में हराने के बाद रोमन रेंस को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।आइए नजर डालते हैं Payback के मेन इवेंट के बाद किसने क्या कहा:(WWE Payback रोमन रेंस का यार्ड रहा। रोमन रेंस के ऐरा में आप सभी का स्वागत है और अब द बिग डॉग आपके नए यूनिवर्सल चैंपियन हैं)#WWEPayback was HIS YARD.Welcome to the Roman Reigns Era as #TheBigDog is your NEW #UniversalChampion! #AndNew #UniversalTitle https://t.co/J5z85GvH0e pic.twitter.com/VU9nICupmU— Steven Breech (@Steviebreech) August 31, 2020(हील रोमन रेंस बतौर पॉल हेमन गाय पूरी तरह रूल करने वाले हैं।)Heel Roman Reigns as the Paul Heyman Guy is gonna rule. ✌️👏#WWEPayback pic.twitter.com/gTAkkhVmQa— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_Rule) August 31, 2020(मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि यह सच में हुआ है? मैंने इस पल को लिए काफी इंतजार किया और मैं काफी खुश हूं। मैं इंतजार कर रही हूं कि हमारे यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए नेक्सट क्या है?)My heart beats so fast! I’m still shaking... is this real ? I mean we waited so long!! I’m so happy!! ❤️😭😭 I can’t wait to see what’s next for our #UniversalChampion #RomanReigns pic.twitter.com/moGYIDcROb— クリステールレインズ 🎗 (@chrisnewleaf) August 31, 2020(अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि रोमन रेंस आखिरी बार 2014 में शील्ड के मेंबर के तौर पर हील थे , जब वो अथॉरिटी के बॉडीगार्ड थे)Hard to believe the last time Roman Reigns was heel was back in 2014, as a member of The Shield when they were “bodyguards” for The Authority.— BostonsBossWWE (@TheBossFromBos2) August 31, 2020(जिस तरह से वो मैच के बीच में आए और कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया, वो काफी शानदार था। इस पल का काफी समय से इंतजार था। हील रोमन रेंस बिजनेस के लिए बेस्ट है।)The way when you came at the middle of the match and signed the contract was brilliant. I've been waiting this moment for so long. Heel Roman Reigns is best for business! #WWEPayback https://t.co/9JNxpSRWTR— Lapis #17 (@DoelST_1309) August 31, 2020(WWE आपने समरस्लैम में द फीन्ड को चैंपियन बनाया और एक हफ्ते बाद ही रेंस के खिलाफ उन्हें हरा दिया। मैं रोंमन रेंस को पसंद करता हूं और उनका फैन हूं, लेकिन उन्हें काफी जल्दी चैंपियनशिप दे दी गई।)@WWE really wwe y u had the fiend won wwe universal championship at wwe summerslam just for him to lose it a week later to the big dog roman reigns i like roman reigns im a big fan of his but it was to soon to give him the title smh 😞😞😞😞— Joaquin aka jb (@drummerboy222) August 31, 2020(यह रोमन रेंस का ऐरा है। उन्होंने वो हासिल किया, जिसे वो कभी हारे ही नहीं थे। अब उनका टाइटल रेन उतना लंबा होना चाहिए, जितना उन्हें इसे जीतने के लिए इंतजार करना पड़ा। मुझे उनके ऊपर गर्व है।)It's the Roman Reigns Era... Continued. He has just got back what he never lost. Now he needs to have a very VERY long title reign. As long as he had to wait to get it back. So so proud of him❤ for everything he does pic.twitter.com/DUyHAYJNft— sherlene WRECK EVERYONE & LEAVE (@witts555980) August 31, 2020(मुझे लगा रोमन रेंस को नया थीम सॉन्ग मिलना चाहिए था)I feel like Roman Reigns should have had a new theme song #WWEBattleground— Dylan's Views (@Dylan_sViews) August 31, 2020(ब्रॉक लैसनर अगर वापसी करते हैं, तो हमें रेसलमेनिया में रेंस VS बीस्ट का मैच देखने को मिल सकता है)Now if Brock Lesnar returns, we can get Brock Lesnar Vs Roman Reigns at WrestleMania— Alex Sutcliffe (@1AlexSutcliffe) August 31, 2020The reigning defending undisputed universal champion of the world @WWERomanReigns the gold is back home baby where it's deserves truly 😘❤,, & u can bliiivvvvveeeeee that 🤜👊🤛Congratulations @WWERomanReigns Once again #RomanReigns #WWEPayback @Don_4all @Ambreigns13 pic.twitter.com/Gk9h69ew6m— ✨𝔼𝔻𝔻𝕐 𝔻ℍ𝕀𝕄𝔸ℕ✨ (@Eddy_Sid007) August 31, 2020यह भी पढ़ें: WWE Payback रिजल्ट्स- 30 अगस्त, 2020