Payback पीपीवी के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए दूसरी बार अपने करियर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। रोमन रेंस ने Payback पीपीवी के जरिए WWE में 6 महीने बाद अपना पहला मैच भी लड़ा।
रोमन रेंस Payback पीपीवी में एक हील के तौर पर शानदार नजर आए और उन्होंने जिस तरह से बीच मैच में एंट्री वो काफी शानदार था। रोमन रेंस ने पहले ही दावा कर दिया था कि वो Payback में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक बार फिर जीतकर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Payback में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चारों खाने चित करते हुए जीती यूनिवर्सल चैंपियनशिप
द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को Payback पीपीवी में हराने के बाद रोमन रेंस को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
आइए नजर डालते हैं Payback के मेन इवेंट के बाद किसने क्या कहा:
(WWE Payback रोमन रेंस का यार्ड रहा। रोमन रेंस के ऐरा में आप सभी का स्वागत है और अब द बिग डॉग आपके नए यूनिवर्सल चैंपियन हैं)
(हील रोमन रेंस बतौर पॉल हेमन गाय पूरी तरह रूल करने वाले हैं।)
(मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि यह सच में हुआ है? मैंने इस पल को लिए काफी इंतजार किया और मैं काफी खुश हूं। मैं इंतजार कर रही हूं कि हमारे यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए नेक्सट क्या है?)
(अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि रोमन रेंस आखिरी बार 2014 में शील्ड के मेंबर के तौर पर हील थे , जब वो अथॉरिटी के बॉडीगार्ड थे)
(जिस तरह से वो मैच के बीच में आए और कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया, वो काफी शानदार था। इस पल का काफी समय से इंतजार था। हील रोमन रेंस बिजनेस के लिए बेस्ट है।)
(WWE आपने समरस्लैम में द फीन्ड को चैंपियन बनाया और एक हफ्ते बाद ही रेंस के खिलाफ उन्हें हरा दिया। मैं रोंमन रेंस को पसंद करता हूं और उनका फैन हूं, लेकिन उन्हें काफी जल्दी चैंपियनशिप दे दी गई।)
(यह रोमन रेंस का ऐरा है। उन्होंने वो हासिल किया, जिसे वो कभी हारे ही नहीं थे। अब उनका टाइटल रेन उतना लंबा होना चाहिए, जितना उन्हें इसे जीतने के लिए इंतजार करना पड़ा। मुझे उनके ऊपर गर्व है।)
(मुझे लगा रोमन रेंस को नया थीम सॉन्ग मिलना चाहिए था)
(ब्रॉक लैसनर अगर वापसी करते हैं, तो हमें रेसलमेनिया में रेंस VS बीस्ट का मैच देखने को मिल सकता है)
यह भी पढ़ें: WWE Payback रिजल्ट्स- 30 अगस्त, 2020
Published 31 Aug 2020, 08:27 IST