"Roman Reigns को एक्नॉलेज करना सम्मान की बात है"- WWE Hall of Fame में शामिल होने से पहले दिग्गज ने ट्राइबल चीफ को दिया भावुक मैसेज

WWE दिग्गज ने दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE में साल 2020 से रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) साथ में काम कर रहे हैं। हेमन लगातार सोशल मीडिया पर रेंस की तारीफ करते रहते हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्राइबल चीफ को लेकर बहुत ही भावुक संदेश दिया।

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत जल्द उन्हें चैंपियन के रूप में 1300 दिन पूरे हो जाएंगे। कई दिग्गजों को वो अभी तक हरा चुके हैं। उनकी सफलता के पीछे पॉल हेमन का बहुत बड़ा हाथ अभी तक रहा। पॉल हेमन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोमन रेंस और अपनी एक बैकस्टेज की तस्वीर शेयर की। उन्होंने कहा कि रेंस के साथ काम करने पर वो खुद को खुशनसीब मानते हैं। उन्होंने कहा,

"ऐसे ही मोमेंट्स से मुझे एहसास होता है कि ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करना वास्तव में सम्मान की बात है।"
पॉल हेमन ने रोमन रेंस को लेकर दिया बयान
पॉल हेमन ने रोमन रेंस को लेकर दिया बयान

आप सभी को पता है कि हॉल ऑफ फेम 2024 में पॉल हेमन को शामिल किया जाएगा। कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही इस बात का ऐलान किया था। Taking You To School पॉडकास्ट में हाल ही में WWE दिग्गज RVD ने कहा था कि रोमन रेंस को हेमन को हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट करना चाहिए। अगर RVD की बात सच हुई, तो फिर फैंस भी जरूर खुश होंगे।

क्या WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस की होगी हार?

WrestleMania 40 में इस बार रोमन रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है। वो अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। नाईट 2 में दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला होगा। पिछले साल मेनिया में भी दोनों के बीच मैच हुआ था। उस मैच में रेंस को हराने में कोडी नाकाम रहे थे। लगातार दूसरे साल कोडी के पास रेंस को हराने का सुनहरा मौका होगा।

WrestleMania 40 की नाईट 1 में भी रोमन रेंस एक्शन में नज़र आएंगे। द रॉक के साथ मिलकर वो कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। इस मैच का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कंपनी ने इनकी राइवलरी को शानदार अंदाज में अभी तक बिल्ड किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now