"उनके जैसा पिता होना दुर्भाग्यपूर्ण है" - Roman Reigns के साथी ने WWE हॉल ऑफ फेमर पर तंज कसते हुए बनाया भद्दा मजाक

paul heyman mocks rey mysterio
पॉल हेमन ने हॉल ऑफ फेमर का बनाया भद्दा मजाक

WWE: डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने पिछले साल WWE में ऐज (Edge) और अपने पिता रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) पर अटैक कर हील टर्न लिया था। वो अब द जजमेंट डे (The Judgement Day) के मेंबर के रूप में खूब फेम हासिल कर चुके हैं। वो हाल ही में पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ The Bump पॉडकास्ट पर नज़र आए, जहां हेमन ने डॉमिनिक के पिता, रे मिस्टीरियो पर तंज कसा है।

Ad

इस पॉडकास्ट पर पॉल हेमन ने डॉमिनिक की तारीफ करते हुए उन्हें इतिहास का सबसे महान NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बताया। आपको याद दिला दें कि रे मिस्टीरियो, द ब्लडलाइन के दुश्मन रह चुके हैं। इसलिए इस इंटरव्यू में मौका मिलते ही हेमन ने हॉल ऑफ फेमर पर तंज कसते हुए कहा:

"रोमन रेंस ने जे उसो को हराया। उन्होंने लड़ाई करते हुए एक-दूसरे पर गुस्सा निकाला और अपनी दुश्मनी को किनारे रख दिया। एक परिवार ऐसा ही करता है। वो बाहर जाकर एक-दूसरे का बुरा हाल करते हैं, लेकिन अंदर आकर फिर से प्यार का भाव अपना लेते हैं। मगर जब डॉमिनिक की तरह आपके पास एक कमजोर पिता हो, तो परिस्थितियां अलग और दुर्भाग्यपूर्ण बन जाती हैं।"

youtube-cover
Ad

Paul Heyman के अनुसार WWE में वापसी कर The Bloodline के साथ आ जाएंगे Jimmy Uso

WWE Night of Champions 2023 में जिमी उसो ने रोमन रेंस को धोखा दे दिया था और वो तभी से द ब्लडलाइन का हिस्सा नहीं हैं। मगर SummerSlam 2023 में उनका जे उसो को धोखा देना फैंस के मन में सवाल खड़े कर रहा है कि क्या जिमी दोबारा इस ग्रुप को जॉइन करने वाले हैं।

पॉल हेमन ने द ब्लडलाइन की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा:

"जिमी उसो के छोटे भाई, सोलो सिकोआ अब भी हमारे साथ हैं और द ब्लडलाइन में सार्जेंट का पद अब भी उनके पास है। वो इस ग्रुप की लिगेसी को कायम रखने और हमारा साथ देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। मुझे लगता है कि उनके मन में अब भी अपने छोटे भाई के लिए प्यार है और यही बात उन्हें दोबारा द ब्लडलाइन तक खींचकर ला सकती है। अगर पैसा, फेम और प्रतिष्ठा जैसी चीज़ों को भुला दिया जाए तो भी उनके मन में सोलो के लिए प्यार कम नहीं होगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications