बिल गोल्डबर्ग इस साल WWE हॉल ऑफ फेम शामिल होने वाले हैं लेकिन PWInsider के मुताबिक उन्हें ये बड़ा सम्मान कोई और नहीं पॉल हेमन देने वाले हैं। पॉल हेमन को रैसलिंग इंडस्ट्री में ब्रॉक लैसनर के मैनेजर " एडवोकेट " के रुप में जाना जाता है। गोल्डबर्ग के खिलाफ दो बड़े फिउड के वक्त पॉल हेमन ब्रॉक लैसनर के साथ ही थे। पहला फिउड साल 2003 और 2004 का था। उस वक्त गोल्डबर्ग और लैसनर का कई बार आमना-सामना हुआ और रैसलमेनिया 20 के मैच के बाद दोनों ने कंपनी से दूरी बना ली। इस मैच में गोल्डबर्ग की जीत हुई तो रेफरी की भूमिका स्टॉन कोल्ट स्टीव ऑस्टिन ने निभाई थी। फिर 12 साल बाद गोल्डबर्ग ने WWE में पॉल हेमन द्वारा दिए गए ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार किया। उन दिनों के दौरान पॉल हेमन ने कहा था कि गोल्डबर्ग को उनके क्लाइंट लैसनर पिटाई करके एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेज देंगे। गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज में लैसनर के खिलाफ जबरदस्त मैच लड़ा और एक मिनट छब्बीस सेकेंड में लैसनर को ढेर कर दिया। इसके बाद रैसलमेनिया 33 में आखिरी बार ये दोनों लड़े थे जिसमें ब्रॉक ने गोल्डबर्ग को हराकर अपना बदला पूरा किया साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी जीता। इसे भी पढ़ें: WrestleMania के बाद हो सकता है रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच बड़ा मैच 15 जनवरी 2015 को एलान किया गया कि गोल्डबर्ग को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। वहीं पॉल हेमन अब गोल्डबर्ग को इस सम्मान में शामिल करने वाले हैं। माइक जॉनसन की रिपोर्ट के मुताबिक- "मैं बता दूं कि पॉल हेमन गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे। मुझे नहीं पता कि ये क्या सोच के किया जा रहा है लेकिन देखते है क्या होता है। " फिलहाल, इस रिपोर्ट पर अभी तक WWE की तरफ से ऑफिशियली एलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इस पर प्रतिक्रिया आ जाएगी। हॉल ऑफ सेरेमनी रैसलमनिया के कुछ दिन पहले होगी। ये बात तो तय है कि गोल्डबर्ग को फिर से देखकर फैंस काफी खुश होंगे।