अभी से ये माना जा रहा है कि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीत लेंगे और उसके बाद रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि रैसलमेनिया के बाद क्या होगा इसके लिए अभी से अनुमान लगाया जा रहा है। रैसलिंग ऑर्ब्जवर रेडियो , केजसाइड सीट्स के मुताबिक WWE रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच प्रोग्रामिंग कर सकती हैं। जिसका मतलब शील्ड भाइयों के बीच रेड ब्रांड के टॉप प्राइज को लेकर बड़ा मैच हो सकता है। ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ रैसलमेनिया 33 में जीता था। अब लैसनर को लगभग एक साल हो गया है इस टाइटल को अपने पास रखते हुए। फिलहाल, ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेशन चैंबर के लिए शेड्यूल नहीं किया है। चैंबर मैच में सात सुपरस्टार्स नंबर वन कंटेंडर के लिए लड़ने वाले हैं। सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस, द मिज और रोमन रेंस इस मैच का हिस्सा होंगे। सैथ रॉलिंस कुछ महीनों पहले रॉ की टैग टीम टाइटल की पिक्चर में थे लेकिन अब उन्हें सिंगल पुश मिल रहा है जिसका उन्हें फायदा भी हुआ। इस हफ्ते रॉ में गौंटलेट मैच में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इसे भी पढ़ें: WWE के पूर्व चैंपियन गोल्डबर्ग को पॉल हेमन दे सकते हैं हॉल ऑफ फेम का सम्मान सैथ रॉलिंस ने इस मैच में लगभग एक घंटा पांच मिनट तक समय बिताया। इस शानदार प्रदर्शन से साफ हो रहा है कि सैथ रॉलिंस के WWE में अच्छे दिन आने वाले हैं। उम्मीद है कि रोमन रेंस के खिलाफ ही पुश मिल सकता है। मजेदार बात ये है कि रेंस और रॉलिंस दोनों ही बेबीफेस है, ऐसे में WWE किस तरह से इसे प्लान करती है। कयास लगाया जा रहा है कि इनमें से एक फिर से हील बन जाएगा।