WWE में पॉल हेमन जैसा मैनेजर शायद ही कोई हुआ हो। पॉल हेमन माइक पर अपनी बातों के जरिए क्राउड को अपनी ऊंगलियों पर नचा सकते हैं। एरीना के क्राउड को हंसाने, गुस्सा दिलाने में पॉल हेमन माहिर हैं। रैसलिंग फैंस पॉल हेमन के काम को पसंद करते हैं। लेकिन अपने ट्वीट्स के जरिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल पॉल हेमन ने विराट कोहली को लेकर कुछ ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर विराट कोहली को ब्रॉक लैसनर जैसा कहलाना है तो पॉल हेमन को अपना एडवोकेट बनाना पड़ेगा। स्पोर्ट्सकीड़ा इंग्लिश के एक ट्वीट पर पॉल हेमन ने अपनी बात रखी।ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने लिखा, "मैंने ये नहीं कहा कि उनका मैनेजर बनना चाहता हूं। मैंने सिर्फ बात की थी। मुझे एडवोकेट बनाने के लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा। लेकिन किसी भी काम के लिए बातचीत जरूर की जा सकती है।" पॉल हेमन ने अपने इस ट्वीट में WWE, ब्रॉक लैसनर, विराट कोहली को टैग किया हुआ था।. @SKProWrestling I didn't say I wanted to. I made it a negotiating point. My advocacy does not come cheap. But there ARE discussions, for the right deal.@WWE @imVkohli @BrockLesnar #YourHumbleAdvocate #L4L #Looking4Larry #AnyOtherHashtagsICanThinkOf https://t.co/cRmRdMXED1— Paul Heyman (@HeymanHustle) October 29, 2018आपको बता दें कि विराट कोहली के लगातार तीसरे शतक को लेकर सीरीज़ के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए Eat. Sleep. Hit. Repeat लिखा। रैसलिंग फैंस को पता होगा कि ये चीज़ें पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर के लिए सालों से इस्तेमाल करते हुए आ रहे हैं। पॉल हेमन ने विराट कोहली को बधाई भी दी थी।I will give props to #KingKohli for his accomplishments, and therefore issue a one-time pardon to @StarSportsIndia for "borrowing" (ahem) from my catchphrase for @BrockLesnar #EatSleepConquerRepeat. Thou art pardoned by decree of #YourHumbleAdvocate. You are most welcome! https://t.co/SRSy39heye— Paul Heyman (@HeymanHustle) October 27, 2018In order for #KingKohli to even consider being billed as The Beast Incarnate (property of @BrockLesnar, reigning defending undisputed greatest athlete in the world), he would have to have #PaulHeyman as an #Advocate. @StarSportsIndia, I applaud your passion, for I am the #GOAT! https://t.co/d4qFUZbN1b— Paul Heyman (@HeymanHustle) October 27, 2018हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट और WWE का आपस में कोई लेना देना नहीं है। भारत में क्रिकेट और WWE को बहुत पसंद किया जाता है। अमेरिका में क्रिकेट का कोई फैन बेस नहीं है और ना ही वहां क्रिकेट के बारे में लोग जानते होंगे। पॉल हेमन भी विराट कोहली के मैनेजर नहीं बनने वाले। स्टार स्पोर्ट्स और पॉल हेमन और स्पोर्ट्सकीड़ा के बीच हुए ट्विटर एक्सचेंज से WWE और क्रिकेट दोनों का फायदा है।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें