WWE सुपरस्टार पेयटन रॉयस(Peyton Royce) इस बार चर्चा में आ गईं हैं। रॉ(Raw) टॉक शो में अपने खराब बुकिंग के कारण WWE के ऊपर उन्होंने अपना गुस्सा निकाला है। पेयटन ने जो प्रोमो दिया है वो काफी शानदार था और सभी ने इसकी तारीफ की है। रॉयस पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं और कुछ समय से रेड ब्रांड में उनकी फीचर नहीं किया गया है। इसका गुस्सा उन्होंने निकाला और WWE से उन्हें मौका देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी
WWE सुपरस्टार पेयटन रॉयस ने कही बड़ी बात
पेयटन रॉयस का WWE Raw में अंतिम मैच 18 जनवरी को हुआ था और इसके बाद उन्हें फीचर नहीं किया गया। शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद वो नजर नहीं आईं। Raw टॉक में इस बार पेयटन रॉयस गेस्ट बनकर आईँ और उन्होंने इमोशनल प्रोमो दिया। उन्होंने अपनी बुकिंग को लेकर कई सवाल उठाए और WWE से निवेदन भी किया।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है
मैं बहुत दिन से चुप बैठी थी इसलिए कुछ नहीं हुआ। लेकिन अगर मेरा मुंह बंद रहेगा तो इसका फायदा मुझे नहीं मिलेगा। मैं अपने टैलेंट को यहां छिपाने नहीं आईं हूं। लोगों के ओपिनियन के कारण मेरा टैलेंट छिप रहा है। मुझे मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है? एक बार मौका दो फिर देखो क्या होता है। इस समय असुका इंजर्ड है और सभी को परेशानी हो रही है। जब कोई टैलेंट नीचे जाता है तो स्पॉट खाली होता है और इसे भरना चाहिए। तो मैं क्यों नहीं? क्यों हमेशा पुराने लोगों को ही देखा जाता है। मैं इस सपने को साकार करने के लिए अपनी पूरी लाइफ लगा दी है। लॉकर रूम में मौजूद 98 प्रतिशत विमेंस से अच्छा टैलेंट मेरे पास है। ये बहुत ही बुरी बात है और मुझे काफी दिक्कत होती है। जब आप किसी चीज के लिए डिजर्व होते हो और वो नहीं मिलता है तो बहुत परेशानी होती है। पिछले कुछ समय से मैंने काफी सब्र रखा है लेकिन अब नहीं रख सकती हूं। तो अब मेरा वक्त खराब मत करो और मुझे असुका की जगह दो।
पेयटन रॉयस इस बार काफी गुस्से में नजर आईं और उन्होंने काफी भावुक बयान दिया है। WWE में वैसे इस तरह की चीजें होती रहती है और कई सुपरस्टार्स अपनी बुकिंग से काफी परेशान है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।