WWE डे 1 (Day 1) ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बिग ई (Big E) की खास तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। Day 1 में ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियन बनकर सभी को चौंका दिया। इस शो में WWE चैंपियनशिप के लिए पहले फैटल 4वे मैच तय किया गया था। शो से पहले पता चला कि रोमन रेंस कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसके बाद रोमन रेंस और लैसनर के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को रद्द कर दिया गया।कंपनी ने इसके बाद बहुत बड़ा फैसला लेते हुए ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में डाल दिया। मेन इवेंट में फैंस को WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच देखने को मिला। बिग ई ने अपनी WWE चैंपियनशिप बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड की। सभी को लगा था कि बिग ई अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लैसनर ने बिग ई को पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।WWE चैंपियनशिप हारने के बाद निराश नजर आए बिग ईब्रॉक लैसनर के WWE चैंपियन बनने के बाद एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रही है। WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद बिग ई रिंगसाइड में काफी उदास बैठे हुए है। इस दौरान तस्वीर में दिख रहा है कि ब्रॉक लैसनर रिंग से बाहर निकल रहे हैं। लैसनर के कंधे पर WWE टाइटल भी साफ नजर आ रहा है। बिग ई की ये तस्वीर देखकर फैंस भी जरूर निराश हुए होंगे।WWE Hindi Daily@tmykwoahUnseen picture of @WWEBigE and @BrockLesnar after Day 19:02 AM · Jan 3, 2022Unseen picture of @WWEBigE and @BrockLesnar after Day 1 https://t.co/ItMAX8L9Lfबिग ई ने पिछले साल सितंबर में बॉबी लैश्ले को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। 110 दिन तक बिग ई WWE चैंपियन रहे। बिग ई का ये WWE चैंपियनशिप रन शानदार रहा। वैसे अगर ब्रॉक लैसनर इस मैच में शामिल नहीं होते तो फिर बिग ई अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर लेते। ये बात कई रिपोर्ट्स में कही गई है। खैर जल्द ही बिग ई अब WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग करेंगे। अगर बिग ई को रीमैच मिलेगा तो फिर उन्हें चैंपियनशिप वापस लाने का मौका मिल जाएगा।