WWE रॉयल रंबल मैच पर हमेशा फैंस की नजरें रहती हैं। साल की शुरूआत में ये सबसे बड़ा पीपीवी होता है। जो भी इस मैच का विनर होता है वो सीधे रेसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच लड़ता है। इसलिए सुपरस्टार्स की भी इस मैच में नजरें रहती हैं। कई सारे रेसलरों को मैच जीतने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ता है, जबकि कुछ रेसलर चंद मिनटों में ही मैच जीत जाते हैं।
आइए नजर डालते हैं कि रॉयल रंबल के अब तक के विजेताओं पर फोटो के जरिए।
यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों रोमन रेंस को रॉयल रंबल 2020 मैच नहीं जीतना चाहिए
रॉयल रंबल 1988- जिम डग्गन
रॉयल रंबल 1989-बिग जॉन स्टड
रॉयल रंबल 1990- हल्क होगन
रॉयल रंबल 1991-हल्क होगन
Advertisement
रॉयल रंबल 1992- रिक फ्लेयर
रॉयल रंबल 1993- योकोजूना
1 / 3
NEXT
Published 15 Jan 2020, 11:21 IST