रॉयल रम्बल के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय रह गया है और इस बड़े इवेंट को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बड़े इवेंट में 30-मैन रॉयल रम्बल मैच के विजेता को लेकर अभी से फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है। आपको बता दें, इस बार रॉ, स्मैकडाउन के अलावा कई NXT सुपरस्टार रॉयल रम्बल मैच जीतने के दावेदार हैं।
यह भी पढ़े: रेसलिंग की 6 सच्चाई जो फैंस मानना नहीं चाहते
द बिग डॉग भी रॉयल रम्बल मैच जीतने के दावेदारों में शामिल हैं, लेकिन हम इस आर्टिकल में ऐसे 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों 2020 रॉयल रम्बल मैच में रोमन रेंस की जीत नहीं होनी चाहिए।
#3 रोमन रेंस को एक और रॉयल रम्बल मैच जीतने की आवश्यकता नहीं है
रोमन रेंस को रॉयल रम्बल मैच जीतने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह डब्लू डब्लू ई(WWE) में अपने 7 साल के करियर के दौरान जितनी चीजें हासिल कर चुके हैं उतना कई रेसलर्स अपने पूरे करियर में भी हासिल नहीं कर पाता। रेसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराने से लेकर वह लगातार 4 साल रेसलमेनिया को मेन इवेंट कर चुके हैं और साथ ही उनके नाम 30-मैन रॉयल रम्बल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन(12) करने का भी रिकॉर्ड है।
कई अफवाहों की मानें तो रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस का मुकाबला द फीन्ड हो सकता है। हालांकि, WWE अगर यह मैच कराना भी चाहती है तो रेंस को रॉयल रम्बल जीतने की कोई जरुरत नहीं। इस मैच को बुक करने के लिए इससे बेहतर कई तरीके मौजूद हैं।
WWE रोमन को 2020 रॉयल रम्बल मैच जीताकर 2015 रॉयल रम्बल जैसी गलती दोबारा नहीं करना चाहेगी। आपको बता दें फैंस चाहते थे कि डेनियल ब्रायन 2015 रॉयल रम्बल मैच जीते लेकिन रोमन रेंस के मैच जीतने के कारण फैंस काफी नाराज हो गए थे।
#2 दूसरे सुपरस्टार्स को भी मौका मिलना चाहिए
रॉयल रम्बल मैच फैंस के पसंदीदा मैचों में से एक है और मैच के दौरान होने वाले आश्चर्यजनक चीजों के कारण फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। साथ ही वह चाहते हैं कि उन सुपरस्टार्स को भी मौका मिले जो कभी भी रॉयल रम्बल मैच नहीं जीत पाए हैं।
केविन ओवेंस, रुसेव, ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे, एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरस्टार्स रॉयल रम्बल जीतने के लिए रोमन रेंस से बेहतर दावेदार हैं। अगर इनमें से कोई एक सुपरस्टार रॉयल रम्बल मैच जीतता है तो हमें रेसलमेनिया 36 में केविन ओवेंस vs ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर जैसे नए मैच देखने को मिल सकते हैं।
लेकिन अगर द बिग डॉग एक बार फिर रॉयल रम्बल मैच जीत जाते हैं तो इन टैलेंटेड सुपरस्टार्स को पुश करने का एक और मौका WWE के हाथ से निकल जाएगा।
#3 हमें NXT सुपरस्टार्स को नहीं भूलना चाहिए
NXT पहले WWE का डेवलपमेंटल ब्रांड हुआ करता था लेकिन इस साल AEW के आने के बाद WWE को NXT को रातों-रात मेन ब्रांड बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। नतीजतन NXT ने इस साल पहली बार सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लिया।
अगर WWE रेसलमेनिया के मैच कार्ड में NXT चैंपियनशिप मैच को शामिल कर देती है तो रॉयल रम्बल मैच में NXT सुपरस्टार्स के जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इसके बाद अगर कीथ ली या मैट रिडल जैसा कोई NXT सुपरस्टार रॉयल रम्बल मैच जीतकर रेसलमेनिया 36 में एडम कोल के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में जगह बनाता है तो निश्चय ही यह मैच रेसलमेनिया का सबसे बेहतर मैच साबित होगा। यही नहीं रेसलमेनिया के मेन इवेंट में NXT सुपरस्टार्स के मैच लड़ने के कारण NXT के दर्शकों में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है।