WWE क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) पीपीवी में कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की हार हो गई थी। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने लैसनर के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके बाद गुस्से में ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने काफी बवाल मचाया। इस वजह से WWE ने लैसनर को सस्पेंड कर दिया और एक मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगा दिया। अब ऐसा लग रहा है कि कुछ समय तक WWE रिंग में लैसनर नजर नहीं आएंगे। कई रिपोर्ट्स में अब लैसनर की वापसी को लेकर बातें चल रही हैं।
WWE ने कुछ दिन पहले ब्रॉक लैसनर को कंपनी से सस्पेंड कर दिया था
नई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 के पहले हाफ में ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी होगी। डेव मैल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को लेकर बात की। मैल्टजर ने कहा कि WWE के पास सिर्फ ऐज, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर ही है जो बिजनेस दे सकते हैं। मैल्टजर ने कहा कि लैसनर की वापसी अगले साल जनवरी में होगी या फिर WrestleMania के टाइम पर होगी।
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है। लैसनर ने ब्लू ब्रांड में काफी बवाल मचाया था। वहां संकेत मिल गए थे कि लैसनर वापसी के बाद रेंस को ही चुनौती देंगे। इस साल शायद अब लैसनर WWE में नजर नहीं आएंगे। अगले साल ही लैसनर रिंग में अब नजर आएंगे। लैसनर ने इस बार बड़ा कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ साइन किया है। करीब आठ मैच वो WWE में लड़ेंगे। अभी एक ही मैच रोमन रेंस के साथ उनका हुआ है। इस लिहाज से देखा जाए तो लैसनर की वापसी जल्द होगी।
रोमन रेंस का हील रन बहुत ही शानदार चल रहा है। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उन्हें 400 दिन से ज्यादा हो गए है। आने वाले समय में कुछ बड़े रिकॉर्ड वो अपने नाम करेंगे। लैसनर और रेंस की दोबारा होने वाली राइवलरी जबरदस्त रहेगी। पॉल हेमन का इसमें तगड़ा रोल एक बार फिर फैंस को नजर आएगा। फिलहाल WWE की तरफ से कोई भी अपडेट लैसनर की वापसी को लेकर नहीं सामने आया है।