इस हफ्ते फास्टलेन में बॉबी रूड यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। लेकिन इससे अच्छी बात ये है कि इन दोनों की फ्यूड काफी आगे तक जाएगी। यानि की रैसलमेनिया तक ये फाइट चलेगी। पिछले कुछ हफ्तों से जिंदर महल, बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन तब हैरानी हुई जब चैंपियनशिप से जिंदर महल को बाहर कर दिया गया। फास्टलेन में वो चैंपियनशिप मैच में नहीं हैं। स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराया। इस मैच में बॉबी रूड ने दखलअंदाजी की। जिंदर ने खल्लास लगाकर ये मैच नाम कर लिया और आगे के लिए मैच के लिए चुनौती दे दी हैं। हालांकि इस समय यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेेंडर कौन है इसका पता नहीं हैं। इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 का हिस्सा नहीं होंगे सुपरस्टार जॉन सीना? जिंदर महल कह चुके है कि वो अगले यूएस चैंपियन बनेंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम में भी बहुत कुछ इसके लिए कहा।
डेव मैल्टजर ने यूएस चैंपियनशिप के फ्यूचर प्लान के बारे में बातचीत की। अपने शो में उन्होंने इसके बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि बॉबी रूड रैसलमेनिया में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। हालांकि इस मैच के बारे में फास्टलेन के लिए सोचा जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जिंदर महल बाहर हो गए। रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच इन तीनों के बीच होगा। फास्टलेन में इन दोनों के बीच मैच होगा। और यहां से आगे के लिए भी रास्ता तैयार होगा। यानि रैसलमेनिया के लिए भी मैच के बारे में पता चल जाएगा। अगर रैंडी ऑर्टन टाइटल जीतते है तो महल ने उन्हें पहले से पिन किया है। और वो रैसलमेनिया के लिए चुनौती दे सकते हैं। बॉबी रूड को भी रीमैच मिलेगा। इस हिसाब से इन तीनों के बीच रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रैट होना पक्का हैं।