WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स (AJ Styles) नजर नहीं आए। उनके टैग टीम पार्टनर ओमोस (Omos) जरूर नजर आए। WWE ने इन दोनों के मैच का ऐलान पहले ही कर दिया था लेकिन मैच नहीं हो पाया। अब एजे स्टाइल्स को लेकर कई सवाल फैंस के दिमाग में आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंजरी के कारण एजे स्टाइल्स रेड ब्रांड में मौजूद नहीं थे। WWE Raw में इस हफ्ते बड़ा मैच रद्द कर दिया गया थाएजे स्टाइल्स और ओमोस का मैच इस हफ्ते Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और ओमोस के साथ तय किया गया था। एजे स्टाइल्स के शो में ना होने की वजह से इस मैच को कैंसल कर दिया गया। डेव मैल्टजर ने अब अपनी रिपोर्ट में एजे स्टाइल्स को लेकर बड़ी बात का खुलासा किया है। मैल्टजर ने ये भी बताया कि मैच कैंसल क्यों किया गया। रिपोर्ट के अनुसार एजे स्टाइल्स की इंजरी की वजह से मैच रद्द किया गया। हालांकि इस इंजरी के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। WWE@WWE#TheViper goes VINTAGE as @RandyOrton & @SuperKingOfBros defend their #WWERaw #TagTeamTitles against @AJStylesOrg & @TheGiantOmos!Stream #WWECrownJewel LIVE ▶️🦚 pck.tv/2Xvh4oW 🌎 WWENetwork.com11:02 AM · Oct 21, 20211289254#TheViper goes VINTAGE as @RandyOrton & @SuperKingOfBros defend their #WWERaw #TagTeamTitles against @AJStylesOrg & @TheGiantOmos!Stream #WWECrownJewel LIVE ▶️🦚 pck.tv/2Xvh4oW 🌎 WWENetwork.com https://t.co/1Imx34DOwqCrown Jewel में पिछले हफ्ते भी ये मैच हुआ था। रैंडी ऑर्टन और रिडल ने एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराकर अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। एजे स्टाइल्स के मौजूदा स्टेटस को लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है और ना ही कोई पक्की खबर सामने आई है। एजे स्टाइल्स ने भी अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। WWE Raw रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार एजे स्टाइल्स हैं। टैग टीम डिवीजन में ओमोस के साथ मिलकर उन्होंने शानदार काम किया है। रेड ब्रांड में एजे स्टाइल्स का ना रहना WWE के लिए जरूर नुकसानदायक होगा। एजे स्टाइल्स अब कब वापसी करेंगे ये किसी को नहीं पता। शायद वो अगले हफ्ते भी नजर नहीं आएंगे। ऐसा होगा तो फिर इसका नुकसान ओमोस को भी होगा। एजे स्टाइल्स की वजह से ओमोस का WWE रन अभी अच्छा चल रहा है। टैग टीम डिवीजन में दोनों ने साथ में काफी अच्छा काम किया है। अब देखना होगा कि एजे स्टाइल्स को लेकर क्या अपडेट सामने आता है।