WWE द्वारा Logan Paul को Money in the Bank मैच में शामिल करने का असली कारण सामने आया, जानिए कंपनी ने क्यों लिया बड़ा फैसला?

logan paul money in the bank 2023
WWE ने लोगन पॉल को MITB लैडर मैच में क्यों शामिल किया?

WWE: लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में WWE Raw में वापसी कर मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में एंट्री का ऐलान किया था। वो अब 6 अन्य रेसलर्स को हराते हुए ब्रीफ़केस जीतने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे। एक हालिया रिपोर्ट में पॉल की लैडर मैच में एंट्री का कारण बताया गया है।

पॉल, Money in the Bank लैडर मैच को जीतने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दिए और Raw में कई सुपरस्टार्स को धराशाई भी किया। अब Cageside Seats की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पॉल को इस मैच से इसलिए जोड़ा गया है, जिससे लोग एलए नाइट की जीत की उम्मीद ना करें।

इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मेंस और विमेंस MITB लैडर मैचों में क्रमशः एलए नाइट और इयो स्काई की जीत की उम्मीद की जा रही है। यूट्यूब स्टार अब तक कई धमाकेदार मुकाबले लड़ कर फैंस को प्रभावित कर चुके हैं। उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता था।

WWE Raw में LA Knight ने Logan Paul का मजाक बनाया

WWE Raw के हालिया एपिसोड में कई सुपरस्टार्स ने लोगन पॉल के सैगमेंट में इंटरफेयर किया, जिनमें से एक नाम एलए नाइट का भी रहा। उन्होंने यूट्यूब स्टार का मजाक बनाते हुए कहा कि लोगन पॉल खुद को मेगास्टार कहते हैं, लेकिन वो युवा लड़कियों के लिए कंटेन्ट बनाते हैं।

आपको बता दें कि मेंस Money in the Bank लैडर मैच में कई हाई-प्रोफाइल नामों को जोड़ा गया है। इनमें लोगन पॉल और एलए नाइट के अलावा शिंस्के नाकामुरा, बुच, रिकोशे, डेमियन प्रीस्ट और सैंटोस इस्कोबार भी शामिल हैं।

काफी समय से कहा जा रहा है कि नाइट इस बार मिस्टर Money in the Bank बन सकते हैं, लेकिन डेमियन प्रीस्ट और सैंटोस इस्कोबार समेत अन्य रेसलर्स के मोमेंटम को देखते हुए उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि ब्रीफ़केस को जीतकर कौन सा सुपरस्टार अगले एक साल में अपनी किस्मत बदलने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now