WWE Elimination Chamber में Roman Reigns और Goldberg के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का नतीजा सामने आया?

WWE Elimination Chamber में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा तगड़ा मुकाबला
WWE Elimination Chamber में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा तगड़ा मुकाबला

WWE Elimination Chamber का आयोजन 19 फरवरी को सऊदी अरब में होगा। सट्टाबाजार भी इस इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। सट्टाबाजार ने कुछ बड़े मैचों के संभावित नतीजे भी बता दिए है। WWE ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान इस इवेंट के लिए पहले ही कर दिया था। आने वाले कुछ दिनों में और भी बड़े मैचों का ऐलान किया जा सकता है।

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच होगा मैच

रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच इस इवेंट में जबरदस्त यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। गोल्डबर्ग अपनी जीत का दावा कर चुके हैं। रोमन रेंस ने भी कहा है कि वो अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे। कुछ ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है। BetOnline.ag के अनुसार रोमन रेंस इस इवेंट में सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं और वो आसानी से अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे।

Elimination Chamber 2022 में बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, रिडल, ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। BetOnline.ag के अनुसार ब्रॉक लैसनर का इस मैच में WWE टाइटल जीतने का 50-50 चांस है। वैसे लैसनर इस मैच में सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं।

सट्टाबाजार के अनुसार ड्रू मैकइंटायर भी इस इवेंट में मैडकैप मॉस को हरा देंगे। Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच का मुकाबला WWE दिग्गज लीटा के साथ होगा। इस हफ्ते लीटा ने जबरदस्त अटैक बैकी लिंच के ऊपर किया था। बैकी लिंच इस मैच में सभी की फेवरेट मानी जा रहीं है और वो अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगी।

Elimination Chamber 2022 का आयोजन पहली बार यूएस से बाहर किया जा रहा है। इस हिसाब से भी सभी की नजरें इस इवेंट पर टिकी होंगी। रोंडा राउजी भी यहां एक्शन में नजर आएंगी। रोंडा राउजी और नेओमी का मुकाबला सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर के साथ होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये इवेंट जबरदस्त रहेगा। WWE ने जरूर कुछ सरप्राइज भी प्लान किया होगा। अंतिम समय में बदलाव भी किया जा सकता है। गोल्डबर्ग नए यूनिवर्सल चैंपियन भी बन सकते हैं। ऐसा होगा तो फिर ये सबसे बड़ा सरप्राइज फैंस के लिए होगा।