WWE WrestleMania 40 में मेगास्टार के दिखने को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया, 29 साल के स्टार का दिखेगा जलवा?

..
क्या फेमस स्टार की दिखेंगे शो ऑफ द शोज़ में?
क्या WWE WrestleMania 40 में दिखेगा Bad Bunny का जलवा?

Bad Bunny: ग्रैमी अवॉर्ड विनर और सेलिब्रिटी WWE सुपरस्टार (Bad Bunny) फरवरी में एक टूर करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में आई एक खबर में दावा किया गया था कि मशहूर रैपर रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में WWE रिंग में वापसी कर सकते हैं।

LiveNation ने हाल ही में बैड बनी के "Most Wanted Tour" की तारीखों का ऐलान किया है। इन कॉन्सर्ट्स की शुरुआत 21 फरवरी को साल्ट लेक सिटी, ऊटा से होगी और ये 26 मई को मियामी फ्लोरिडा तक जारी रहेंगे। अभी तक बैड बनी के WrestleMania 40 में परफ़ॉर्म करने की कोई खबर सामने नहीं आई है। WWE 6 और 7अप्रैल 2024 को अपना सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania 40 फिलाडेल्फिया में आयोजित करने वाली है।

6 अप्रैल को बैड बनी का कॉन्सर्ट डेट्रॉइट में शेड्यूल है। 7 अप्रैल को उनका कोई भी कॉन्सर्ट नहीं है। इसी वजह से यह संभव है कि पूर्व 24/7 चैंपियन ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के लिए WWE रिंग में वापसी कर सकते हैं। WWE और बैड बनी के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। देखना होगा कि मेनिया में बैड बनी का जलवा देखने को मिलता है या नहीं।

कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने कुछ ही समय पहले बनी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट पावरफुल लैटिन इंफ्लूएंसर की लिस्ट में शामिल होने पर बधाई दी थी। उन्होंने कहा,

"WWE शोज़, म्यूजिक फेस्टिवल से लेकर हॉलीवुड में तूफान लाने वाले बैड बनी के लिए कोई भी चीज ऐसी नहीं है, जो वो कर ना पाए। बैडबनी! The Hollywood Reporter की फिल्म, म्यूज़िक और टीवी के मोस्ट पावरफुल लैटिन इंफ्लूएंसर की लिस्ट में शामिल होने के लिए बधाई हो।"

WWE WrestleMania 40 के बाद होने वाले Raw का हिस्सा बनेंगे Bad Bunny?

WWE WrestleMania 40 के बाद 8 अप्रैल को होने वाले Raw में बैड बनी के दिखने की संभावना बहुत उज्वल दिखाई दे रही है। बता दें कि 6 अप्रैल के बाद उनका अगला कॉन्सर्ट 9 अप्रैल को है। बैड बनी ने अपना पहला WWE मैच 15 फरवरी 2021 को लड़ा था जहां वो आर ट्रुथ को हराकर 24/7 चैंपियन बने थे।

इसके बाद WrestleMania 37 में बैड बनी ने डेमियन प्रीस्ट के साथ टीम बनाकर द मिज़ और जॉन मॉरिसन को हराया था। बैड बनी आखिरी बार WWE Backlash में लड़े थे, जहां उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को स्ट्रीट फाइट में मात दी थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now