WWE सर्वाइवर सीरीज को अब बस कुछ ही दिन बचे हुए है। मैच कार्ड में कई बड़े मैच शामिल है। WWE का ये बड़ा पीपीवी होता है। मैच कार्ड में एक तगड़ा मैच सैमी जेन और बॉबी लैश्ले का भी है। ये मैच बहुत ही धमाकेदार इस WWE के पीपीवी में होने वाला है। सैमी जेन इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और वहीं बॉबी लैश्ले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में अब बड़ी बात कही है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इस मैच में बॉबी लैश्ले जीत जाएंगे। ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?WWE सर्वाइवर सीरीज को लेकर बड़ा खुलासासैमी जेन की पिछले कुछ समय से काफी तारीफ हो रही है। और अगर सैमी जेन को इस पीपीवी में हार के लिए बुक किया जाता है तो फिर WWE सवालों के घेरे में खड़ा हो सकता है। हाल ही में बुकर टी ने मौजूदा समय के पांच टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में सैमी जेन को पहले नंबर पर रखा था। अगर सैमी जेन इस मैच में हारते हैं तो फिर उनका मोमेंटम आगे के लिए खराब हो सकता है। यहां से उनकी कमजोर चैंपियन की छवि सभी के सामने आ जाएगी।🔴 #USChampion @fightbobby vs. 🔵 #IntercontinentalChampion @SamiZayn Who ya got? #SurvivorSeries pic.twitter.com/NvJDNLumKv— WWE Network (@WWENetwork) November 10, 2020Survivor Series 2020 का मैच कार्ड इस प्रकार है:1- रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच2- साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच3- सैमी जेन (आईसी चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs द न्यू डे (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच5- जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस (SmackDown मेंस टीम) vs एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Raw मेंस टीम) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच6- बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन (SmackDown विमेंस टीम) vs नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस और पेयटन रॉयस (Raw विमेंस टीम) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैचसर्वाइवर सीरीज में इस बार अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल भी होने वाला है। और इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की