Roman Reigns: हालिया रिपोर्ट्स की माने तो WWE में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) की शॉकिंग वापसी के बावजूद भी Clash at the Castle में होने जा रहे रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) मैच में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। SmackDown के आखिरी एपिसोड में पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला कर दिया था और रोमन रेंस रिंग में खड़े होकर सबकुछ देख रहे थे।
डेव मैल्टजर की माने तो कैरियन क्रॉस को रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर फिउड में शामिल करने के बावजूद भी उन्हें Clash at the castle में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह नहीं मिलेगी। डेव मैल्टजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर पर अपनी रिपोर्ट में बताया-
"कार्डिफ में अभी भी रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच होगा। मुझे बताया गया- हां यह बदल सकता है लेकिन मुझे बताया गया कि इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कैरियन क्रॉस को रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच जरूर मिलेगा, मुझे नहीं पता कि यह कब होने वाला है।"
कैरियन क्रॉस की शॉकिंग वापसी के बाद फैंस उनके द्वारा ड्रू मैकइंटायर पर किये हमले की वजह जानना चाहते हैं और इसका जवाब इस हफ्ते SmackDown में मिल सकता है।
WWE NXT UK सुपरस्टार ने रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच को लेकर दी राय
WWE Clash at the Castle में होने जा रहा रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का मैच साल का सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। कई लोग इस मैच के नतीजे का अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अब NXT UK सुपरस्टार वाइल्ड बोर ने स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग को दिए इंटरव्यू में इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा-
"मैं यूके बॉय (ड्रू मैकइंटायर) को जीतते हुए देखना चाहूंगा। लेकिन अभी रोमन रेंस शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका मैच काफी बेहतरीन था। इसलिए मैं इस मैच को देखने का और इंतजार नहीं कर सकता। जैसा कि मैंने कहा कि मैं यूके बॉय को जीतते हुए देखना चाहता हूं। लेकिन रोमन रेंस द मैन हैं।"
याद दिला दें, 3 सिंतबर को कार्डिफ़, वेल्स में Clash at the Castle में रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।