इस हफ्ते रॉ पर जॉन सीना ने कहा कि उन्हें 7- मैन एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतना ही होगा वर्ना पिछले 15 सालों में पहली बार वह रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।
हालांकि हमें लगता है कि "बिग मैच जॉन" एलिमिनेशन चैंबर में हारने के बावजूद भी रैसलमेनिया में जगह बनाएंगे, लेकिन चैंबर मैच जीतने में उनके जीतने की संभावना बहुत कम है और वह सिर्फ एक तरीके से रैसलमेनिया में जगह बना सकते हैं और वह है मेनिया में अंडरटेकर का सामना कर।
इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पांच तरीकों पर जिनसे 16-बार के वर्ल्ड चैंपियन को रविवार के मैच से एलिमिनेट किया जा सकता है।
#5 सैथ रॉलिंस द्वारा होंगे पिन
एक समय था जब ऐसा लगता था कि जॉन सीना कभी हार नहीं सकते लेकिन अब वह ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां वह इतनी बार हार चुके हैं कि अब इसका उनके चरित्र पर बुरा असर पड़ रहा है। पिछले 18 महीनों में, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, ब्रे वायट, शिंस्के नाकामुरा, रोमन रेंस और हाल ही में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वह हार चुके हैं।
अगर रॉलिंस रॉ पर अपने अविश्वसनीय 65-मिनट के प्रदर्शन को भुना पाए, तो WWE उन्हें निश्चित रूप से सीना को पिन करने को कह सकती है।
इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber में एंट्री के लिए सबसे लकी और सबसे मनहूस नंबर की जानकारी