इस हफ्ते रॉ पर जॉन सीना ने कहा कि उन्हें 7- मैन एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतना ही होगा वर्ना पिछले 15 सालों में पहली बार वह रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।
हालांकि हमें लगता है कि "बिग मैच जॉन" एलिमिनेशन चैंबर में हारने के बावजूद भी रैसलमेनिया में जगह बनाएंगे, लेकिन चैंबर मैच जीतने में उनके जीतने की संभावना बहुत कम है और वह सिर्फ एक तरीके से रैसलमेनिया में जगह बना सकते हैं और वह है मेनिया में अंडरटेकर का सामना कर।
इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पांच तरीकों पर जिनसे 16-बार के वर्ल्ड चैंपियन को रविवार के मैच से एलिमिनेट किया जा सकता है।
#5 सैथ रॉलिंस द्वारा होंगे पिन
एक समय था जब ऐसा लगता था कि जॉन सीना कभी हार नहीं सकते लेकिन अब वह ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां वह इतनी बार हार चुके हैं कि अब इसका उनके चरित्र पर बुरा असर पड़ रहा है। पिछले 18 महीनों में, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, ब्रे वायट, शिंस्के नाकामुरा, रोमन रेंस और हाल ही में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वह हार चुके हैं।
अगर रॉलिंस रॉ पर अपने अविश्वसनीय 65-मिनट के प्रदर्शन को भुना पाए, तो WWE उन्हें निश्चित रूप से सीना को पिन करने को कह सकती है।
इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber में एंट्री के लिए सबसे लकी और सबसे मनहूस नंबर की जानकारी
#4 पॉड के ऊपर से फिन बैलर सीना को मारेंगे अपना फिनिशर
हमारे नियमित पाठकों को पता होगा कि हमने इससे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को किस तरह से एलिमिनेशन चैंबर मैच में एलिमिनेट किया जा सकता है इस पर भविष्यवाणी की थी, और उस लेख से हमें सीना को एलिमिनेट किए जाने का एक और तरीका मिला।
हमारे एक पाठक ने टिप्पणी की थी कि फिन बैलर चैंबर पॉड के ऊपर से जॉन सीना को कुप डी ग्रा मारकर एलिमिनेट कर सकते हैं और हमें भी लगता है कि ऐसा हो सकता है।
बैलर इस मैच के अन्य छह लोगों पर इसका इस्तेमाल कर पिनफॉल एलिमिनेशन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन अगर एक गगनचुंबी कुप डी ग्रा से सीना एलिमिनेट हो जाए तो इसमें बुरा क्या है।
#3 रोमन रेंस द्वारा होंगे पिन
हम सब जानते है कि WWE रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस की तैयारी कर रही है और "द बिग डॉग" एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर यूनिवर्सल टाइटल के लिए #1 दावेदार के रूप में उभरने वाले हैं।
मैच में शामिल सात लोगों में से, केवल सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना के अंत तक रेंस के साथ टिके रहने की संभावना है (फिन बैलर के फैन्स से माफी चाहेंगे)।
अगर सीना और रेंस आखिर तक इस मैच में टिके रहते है या फिर इस मैच के शुरुआत में ही एक-दूसरे से टकराते हैं, तो हमें एक फिर नो मर्सी का दृश्य एक बार देखने को मिल सकता है जहां रेंस सीना को एक बार फिर पिन करेंगे।
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा होंगे पिन
ब्रॉन स्ट्रोमैन सीना के खिलाफ तीन मैचों में उन्हें अभी तक पिन नहीं कर पाये हैं जिसमें रॉ पर एक सिंगल्स मैच, सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच और रॉ पर ट्रिपल थ्रेट मैच शामिल हैं।
लेकिन सीना की हार और स्ट्रोमैन की जीत के दर को देखते हुए हमें लगता है कि स्ट्रोमैन पांच बार के रैसलमेनिया मेन इवेंटर , सीना को एलिमिनेट करेंगे। अगर चैंबर मैच में प्रवेश करने के बाद स्ट्रोमैेन सब को चित करते हैं और अगर सीना स्ट्रोमैन का शिकार बनते हैं ,तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
#1 अंडरटेकर की उपस्थिति
जिन्होंने हमारे लेख '7 आश्चर्यजनक चीजें जो एलिमिनेशन चैंबर में हो सकती हैं' को पढ़ा है, उन्हें पता होगा कि हमने अंडरटेकर को संभावित उपस्थिति की सूची में पहले पायदान पर रखा है।
2017 में विंस मैकमैहन से इस बारे में बात करने के बावजूद, "द फिनॉम" ने रैसलमेनिया में अभी तक जॉन सीना का सामना नहीं किया है और अगर यह 2018 में नहीं होता है तो शायद यह कभी नहीं हो पायेगा।
रैसलमेनिया 34 में अब सिर्फ छह हफ्ते बचें है और टेकर जल्द ही हमें दिखाई दे सकते हैं। हमें लगता है कि उनका विकर्षण (भले ही इसका मतलब है उनका ' गोंग 'हो और वह नहीं दिखे) सीना के चैंबर मैच में एलिमिनेट होना की वजह होगी।
लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता