द सेरेब्रल एसासिन ट्रिपल एच को एलिमिनेशन चैंबर का जनक माना जाता है। इस मैच को दुनिया के सामना इंट्रोड्यूस एरिक बिशफ ने करवाया था। WWE में पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच 2002 की सर्वाइवर सीरीज़ में हुआ था।
2002 में हुए डैब्यू के बाद से ही लगातार एलिमिनेशन चैंबर मैचों का आयोजन करवाया जा रहा है। हालांकि सिर्फ 2016 में हो WWE द्वारा कोई एलिमिनेशन चैंबर मैच नहीं करवाया गया।
एलिमिनेशन चैंबर के इतिहास से जुड़ी मजेदारी बातों और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं:
1- पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच शॉन माइकल्स ने जीता था। 2002 की सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान हुए इस मैच में उन्होंने ट्रिपल एच को एलिमिनेट करके जीत हासिल की थी।
1- एलिमिनेशन चैंबर में कभी भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप कभी भी डिफेंड नहीं की गई है।
1- ऐज अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने 1 ही रात में दो एलिमिनेशन चैंबर मैचों में हिस्सा लिया है।
1- WWE इतिहास में पहली बार 2018 में विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का आयोजन किया गया।
2- एलिमिनेशन चैंबर मैचों के इतिहास में 2 नंबर की एंट्री सबसे मनहूस मानी जाती है। 17 सालों में दो नंबर से शुरुआत करने वाले रैसलर की कभी भी जीत नहीं हुई है। दूसरे नंबर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन बतिस्ता, रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स का साल 2008, 2011 और 2017 में रहा, जब ये सुपरस्टार रनर अप रहे।
3- एलिमिनेशन चैंबर के एक मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम है। उन्होंने 2018 में 5 रैसलरों को एलिमिनेट किया था।
4- सबसे ज्यादा एलिमिनेशन चैंबर मैचों में जीत का रिकॉर्ड ट्रिपल एच के नाम है, उन्होंने 4 एलिमिनेशन चैंबर मैचों में जीत हासिल की।
5- पांचवें नंबर पर एंट्री कर सबसे ज्यादा 6 सुपरस्टार्स ने जीत हासिल की है।
7- 17 सालों के इतिहास में पहली बार होगा, जब चैंबर मैचों में 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।
8- एलिमिनेशन चैंबर में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड क्रिस जैरिको के नाम है, उन्होंने 10 रैसलरों को एलिमिनेट किया है।
10- क्रिस जैरिको ही सबसे ज्यादा 8 एलिमिनेशन चैंबर मैचों में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार हैं।
20- WWE इतिहास में अब तक 22 एलिमिनेशन चैंबर मैच हो चुके हैं।
Get all Wrestlemania 35 News in Hindi here