#2 फैंस को शायद पसंद होती है अंडरडॉग की कहानी !

रेसलिंग में हमेशा से ही ये देखा गया है कि फैंस और दर्शकों को अंडरडॉग रेसलर काफी पसंदा आते हैं जो किसी भी समय किसी भी मुकाबले में दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं । ऐसे रेसलर अपने पूरे करियर में खासा ऊंचाइयों पर जरूर नहीं जा पाते हैं, लेकिन दर्शकों को एंटरटेन जरूर करते हैं । पिछले कुछ सालों में डेनियल ब्रायन, कोफी किंग्सटन और बैकी लिंच जैसे शानदार रेसलरों को भी ये भूमिका अदा करते देखा गया है ।
ट्रुथ इस वक्त WWE के साथ अपना एक दशक से अधिक का समय व्यतीत कर चुके हैं । इस सफर के दौरान उन्होंने कोई भी प्रमुख टाइटल नहीं जीता और काफी समय तक अन्य सुपरस्टार्स के लिए कंपनी में जॉबर की भूमिका निभाते रहे । लेकिन कहते हैं न वक्त बदलते देर नहीं लगती, अचानक से 24/7 टाइटल का आगमन हुआ और फिर क्या बदल गई ट्रुथ की किस्मत । वे देखते ही देखते WWE के यूट्यूब सहित अन्य सोशल हैंडल्स पर हिट हो गए । फैंस उनके इस तरह मुरीद होने लगे जैसा शायद पहले कभी नहीं देखा गया था ।
यह भी पढ़ें- पूर्व Raw विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने WWE में वापसी के संकेत दिए