#1 24/7 टाइटल

WWE में आज आर-ट्रुथ सबसे हॉट एक्ट के बादशाह बन गए हैं और उनकी इस कामयाबी का सबसे बड़ा कारण है 24/7 टाइटल । हालांकि वह काफी समय से WWE में फनी सुपरस्टार के तौर पर थे, लेकिन उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत थी । आखिरकार WWE ने उसे खोज निकाला और ट्रुथ को वो मिल गया जिसकी उन्हें जरूरत थी । ऐसा लगता है कि ये खास टाइटल 24/7 ट्रुथ के लिए ही बनाया गया है। इसकी शुरुआत के बाद से ही WWE के सोशल मीडिया पर लगातार इसके साप्ताहिक आधार पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
ट्रुथ ने कई मौकों पर, हवाई अड्डे, गोल्फ कोर्स, और वेडिंग हॉल जैसे स्थानों पर, कई खिताब गंवाए और वापस जीते ट्रुथ के वीडियो ने हाल ही में रोमन रेन्स और सैथ रॉलिंस को पीछे छोड़ते हुए ये साबित कर दिया कि इस तथ्य का एक प्रमाण है कि WWE यूनिवर्स 24/7 टाइटल के लिए होने वाले उनके हर एक एपिसोड को पसंद कर रहा है, और उसे नियमित रूप से टीवी पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें- 4 मौके जब WWE ने रैसलर्स के रिलेशनशिप को TRP के लिए किया इस्तेमाल