Survivor Series में 48 साल के दिग्गज ने रचा इतिहास, WWE में अर्धशतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया 

Survivor Series 2020: WWE सुपरस्टार आर ट्रुथ ने रचा इतिहास
Survivor Series 2020: WWE सुपरस्टार आर ट्रुथ ने रचा इतिहास

Survivor Series 2020 में WWE सुपरस्टार आर ट्रुथ ने अकीरा टोजावा को हराते हुए रिकॉर्ड 45वीं 24/7 चैंपियन बने। हालांकि, आर ट्रुथ को 50वीं बार 24/7 चैंपियन बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा लेकिन वह पहले ही WWE इतिहास में 50 वीं बार चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस ने मचाया बवाल, WWE ने किया कुछ गलतियों से फैंस को निराश

आपको बता दें, Survivor Series 2020 में रिकॉर्ड 45 बार 24/7 चैंपियनशिप जीतने वाले ट्रुथ इसके अलावा अपने करियर में 1 बार टैग टीम चैंपियनशिप और 2-2 बार यूएस चैंपियनशिंप & हार्डकोर चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं।

भले ही फैंस इस रिकॉर्ड को गंभीरता से न ले लेकिन आर ट्रुथ का WWE में 1 दशक के करियर में इतना कुछ हासिल करना ऐतिहासिक है।

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 22 नवंबर 2020

WWE Survivor Series 2020 में आर ट्रुथ 45वें बार 24/7 चैंपियन बने

आपको बता दें, Survivor Series 2020 में गॉबलेडी गुकर ने चौंकाने वाली वापसी की और वह आर ट्रुथ को पिन करते हुए नए 24/7 चैंपियन बन गए। इसके बाद अकीरा टोजावा ने बैकस्टेज उन्हें बर्डसिड का लालच देते हुए उन्हें पिन करके 24/7 चैंपियनशिप पर कब्जा किया। हालांकि, अपनी चतुराई के जरिए 24/7 चैंपियन बने टोजावा ज्यादा देर तक चैंपियन नही रह सके और जल्द ही, आर ट्रुथ ने बर्ड सिड से भरे बैग को टोजावा के सर पर मारकर धाराशाई कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने Survivor Series के जरिए इशारों-इशारों में बताई

टोजावा के अचेत होने का फायदा उठाकर ट्रुथ Survivor Series 2020 में रिकॉर्ड 45वीं बार 24/7 चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रच दिया। अब देखना यह है कि ट्रुथ 24/7 चैंपियनशिप को कितने समय तक अपने पास रख पाते हैं और अगर वह जल्द ही चैंपियनशिप हार भी जाते हैं तो उनके पास चैंपियनशिप को एक बार फिर हासिल करकेे अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका होगा।

Quick Links