WWE के साल के टॉप 4 पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का भावुक तरीके से अंत हो गया है। इस साल का Survivor Series बहुत ही ज्यादा ऐतिहासिक रहा और इसे आने वाले कई सालों तक याद भी रखा जाएगा। शो की शुरुआत किक-ऑफ शो से हुई जिसमें दोनों ब्रांड के बीच बैटल रॉयल मुकाबला देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series रिजल्ट्स- अंडरटेकर ने कहा अलविदा, रोमन रेंस का फूटा गुस्सा, एलिमिनेशन मैच ने चौंकाया
इसके बाद मेन शो की शुरुआत हुई, जिसमें 6 मुकाबले हुए। 4 मैच चैंपियन vs चैंपियन और दो (मेंस और विमेंस) ट्रेडिशन 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिले। हालांकि Survivor Series में पिछले साल की तरह इस साल भी Raw या SmackDown को जीत नहीं मिली, लेकिन चैंपियन vs चैंपियन में SmackDown जरूर आगे रहा।
साथ ही में शो की शुरुआत में आर ट्रुथ अपनी 24*7 चैंपियनशिप को हार गए थे, लेकिन बाद में जाकर उन्होंने अकीरा टोजावा को पिन करते हुए अपने करियर में 45वीं बार इस चैंपियनशिप को जीता और WWE में अब वो 50 बार के चैंपियन बन चुके हैं।
मेन इवेंट WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसका अंत भी काफी ज्यादा चौंकाने वाला था। अंत में अंडरटेकर के फेयरवेल के साथ शो का अंत हुआ।
यह भी पढ़ें: अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू
आइए नजर डालते हैं WWE Survivor Series के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर: