Survivor Series पीपीवी में अंडरटेकर का फेयरवेल देखने को मिला। टेकर अंतिम बार इस पीपीवी में नजर आए और इस दौरान WWE दिग्गज भी वहां आए।एनाउंसर ने रिंग में आकर द अंडरटेकर के फेयरवेल की घोषणा की। इसके साथ ही शेन मैकमैहन, बिग शो, JBL, जैफ हार्डी, मिक फॉली, गॉडफादर, गॉडविंस, सविओ वेगा, रिकिशी, केविन नैश, बूकर टी, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच और केन ने एंट्री की। इसके बाद वीडियो पैकेज दिखाया गया।The only possible introduction for The @Undertaker tonight.#SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 @VinceMcMahon pic.twitter.com/UxMM3nsHa9— WWE (@WWE) November 23, 2020विंस मैकमैहन रिंग में खड़े हुए थे और उन्होंने प्रोमो कट किया। उन्होंने द अंडरटेकर की तारीफ की और वो भावुक नजर आए। उन्होंने इसके बाद टेकर को बुलाया और उन्होंने शानदार एंट्री करते हुए रिंग में कदम रखा। उन्होंने प्रोमो कट किया और अपने करियर के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका समय आ चुका है।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series रिजल्ट्स LIVE: 22 नवंबर, 2020फैंस ने इस दौरान "थैंक यू टेकर" की चैंट्स लगाई। द अंडरटेकर अपने घुटनों पर बैठ गए और अंतिम बार पोज़ दिया। स्क्रीन पर पॉल बियर की तस्वीर नजर आयी। खैर, टेकर खुद भी भावुक हो गए थे। उन्होंने स्टेज एरिया पर अपना अंतिम पोज़ दिया और चले गए। द अंडरटेकर को इसके साथ ही अंतिम बार WWE के टेलीविजन पर Survivor Series में देखा गया।द अंडरटेकर का ऐतिहासिक WWE करियर Survivor Series द्वारा खत्म हुआThere is no replacement for @undertaker .. TRUE LEGEND.👏👏 #ThankYouTaker #SurvivorSeries pic.twitter.com/tiwoAR23dT— Ujjaval Palanpure (@devilujju) November 23, 2020द अंडरटेकर को प्रोफेशनल रेसलिंग और WWE का सबसे शानदार सुपरस्टार माना जाएगा। 1990 के Survivor Series पीपीवी में उन्होंने डेब्यू किया था। उस दौरान किसी ने नहीं सोचा होगा कि टेकर एक दिन WWE के सबसे बड़े लैजेंड बन जाएंगे। उन्होंने अपने WWE करियर में 7 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है।साथ ही रेसलमेनिया, समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज जैसे पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़ने और जीतने का रिकॉर्ड भी उनके पास ही है। अंडरटेकर ने अपने 30 साल लंबे करियर में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब हर फैंस उन्हें काफी मिस करेगा।ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: एलिमिनेशन मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, दो सुपरस्टार्स के एक साथ बाहर होने से 35 साल के रेसलर को जबरदस्त फायदा