WWE न्यूज: पूर्व चैंपियन ने आर ट्रुथ पर उनकी पत्नी को किडनैप करने का आरोप लगाया

Enter caption

22 जुलाई को संपन्न हुए रॉ के स्पेशल रीयूनियन एपिसोड से फैंस काफी खुश दिखे। इस एपिसोड के दौरान हमें काफी मजेदार सैगमेंट्स देखने को मिले। वहीं रॉ के इस स्पेशल एपिसोड के दौरान 24/7 चैंपियनशिप को लेकर भी खूब ड्रामा हुआ।

इस शो के दौरान कई पूर्व डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार 24/7 चैंपियन बने, लेकिन आखिरकार आर ट्रुथ एक बार फिर चैंपियन बने। इस बार वह ना सिर्फ चैंपियन बने बल्कि चैंपियन बनने के साथ ही वह मेवरिक की वाइफ को कार से लेकर भाग निकले।

आपको बता दें इस शो के शुरुआत में आर ट्रुथ 24/7 चैंपियन के तौर पर रॉ में आए थे और वह कार्मेला के साथ बैकस्टेज में इंटरव्यू दे रहे थे कि तभी ड्रेक मेवरिक वहां आकर आर ट्रुथ को पीछे से पिन करके एक बार फिर 24/7 चैंपियन बन गए।

मेवरिक ज्यादा देर तक अपनी चैंपियनशिप का बचाव नहीं कर सके और बूगीमैन के दखल के कारण वह पैट पैटरसन के हाथों अपना टाइटल गंवा बैठे। इसके बाद कई और सुपरस्टार्स ने 24/7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके बाद मेवरिक, टेड डी बियासी को हराकर एक बार फिर चैंपियन बन गए और इससे पहले की वो अपनी वाइफ के साथ वहां से निकल पाते, आर ट्रुथ वहां आकर मेवरिक को पिन करके चैंपियन बन गए और वह कार में बैठी ड्रेक की वाइफ रैने मिशेल के साथ वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़े: आर ट्रुथ बने 10 बार के 24/7 चैंपियन

इस घटना के बाद ड्रेक मेवरिक ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा," क्या किसी ने टाम्पा, फ्लोरिडा से तेजी से बाहर जाते हुए किसी लिमोजिन गाड़ी को देखा है। एक किडनैपिंग हुई है। उसके (ट्रुथ) पास मेरी बेबी (24/7 चैंपियनशिप) है, मेरी वाइफ भी उसी कार में हैं।"

इस ट्वीट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मेवरिक को अपने वाइफ से ज्यादा 24/7 चैंपियनशिप की चिंता है। अब देखना यह है कि मेवरिक अपनी वाइफ को खोज पाते है या नहीं?

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment