15 जुलाई को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान बिग स्क्रीन पर दिखाया गया कि ड्रेक मेवरिक अपनी पत्नी रैने मिशेल के साथ अपनी शादी को सेलिब्रेट करने के लिए एक होटल गए थे। स्वाभाविक रूप से देखा जाए तो वह शादी को सेलिब्रेट करने के बजाए अपने चैंपियनशिप बेल्ट को बचाने के लिए होटल गए थे। हालांकि वह यहां भी आर ट्रुथ से बच नहीं पाए और आर-ट्रुथ ने उन्हें पिन करते हुए एक बार फिर से 24/7 चैंपियनशिप जीत ली।जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दे कि ड्रेक मेवरिक ने कुछ हफ़्तों पहले आर ट्रुथ को पिन करके 24/7 चैंपियनशिप जीती थी और तभी से वह आर ट्रुथ से भागते आए हैं।आपको बता दें ड्रेक मेवरिक अपनी पत्नी के साथ एक होटल गए थे, जहां उन्होंने मिस्टर 24/7 चैंपियन के नाम से कमरा बुक किया था, हालांकि उनकी पत्नी को यह पसंद नहीं आया। इसके बाद वो लोग अपने होटल रूम में चले गए और वह इस बात से अनजान थे कि आर ट्रुथ ने उन्हें होटल में साइन इन करते हुए देख लिया था।रूम में जाने के बाद मेवरिक और उनकी वाइफ ने आरामदायक कपड़े पहन लिए और अपनी वाइफ की परवाह किए बगैर मेवरिक ने इस वक़्त भी 24/7 चैंपियनशिप बेल्ट पहन रखा था।यह भी पढ़े: 5 बड़ी गलतियां जो WWE ने Extreme Rules में कीवो दोनों तैयारियां कर ही रहे थे कि तभी रूम सर्विस के भेष में आए रैफरी ने उनके काम में बाधा पहुंचाई। मेवरिक को जल्द ही एहसास हो गया कि क्या हो रहा है और उन्होंने अपने कपड़ों की परवाह किए बगैर आर ट्रुथ को खोजना शुरू किया। ट्रुथ ने पीछे से आकर उन्हें पिन करने की कोशिश की लेकिन मेवरिक ने किक-आउट कर दिया।The dream honeymoon for @WWEMaverick and @1ReneeMichelle just became a NIGHTMARE courtesy of @RonKillings! #247Championship pic.twitter.com/G5CByLestN— WWE (@WWE) July 16, 2019आर ट्रुथ ने इस बार मेवरिक को क्रॉस बॉडी स्लैम देते हुए पिन किया हालांकि मेवरिक इस बार किक आउट नहीं कर पाए और आर-ट्रुथ एक बार फिर 24/7 चैंपियन बन गए। मेवरिक की वाइफ रैने इन सब से घबराकर चिल्लाने लगी और मेवरिक उन्हें संभालने के बजाए आर ट्रुथ के पीछे भागे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं