रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), एक ऐसा नाम जिसे WWE इतिहास में हमेशा महान सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। वो पिछले करीब 2 दशकों के समय से इस प्रमोशन में काम कर रहे हैं और इस दौरान 14 बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं।
इसके अलावा भी उन्होंने कई बार आईसी चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और टैग टीम टाइटल्स भी जीते हैं। इस दौरान उनके जॉन सीना, ऐज और द अंडरटेकर के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबले आइकॉनिक रहे हैं और खास बात ये है कि वो इस समय रिडल के साथ मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियंस हैं।
द वाइपर ने अपने करियर में ढेरों टाइटल्स जीतने के साथ कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम रैंडी ऑर्टन के WWE करियर की 10 सबसे धमाकेदार चैंपियनशिप जीतों से आपको अवगत कराने वाले हैं।
WWE में रैंडी ऑर्टन की 10 सबसे धमाकेदार चैंपियनशिप जीत
-रॉब वैन डैम को हराकर WWE आईसी चैंपियन बने (स्पेशल गेस्ट रेफरी - मिक फोली) - Armageddon 2003
-विंस मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप अवॉर्ड के रूप में दी - No Mercy 2007
-फैटल-4-वे मैच में जॉन सीना, ट्रिपल एच और द बिग शो को हराकर WWE चैंपियन बने - 15 जुलाई 2009 Raw
-सिक्स पैक एलिमिनेशन चैलेंज में क्रिस जैरिको, जॉन सीना, ऐज, शेमस और वेड बैरेट को हराकर WWE चैंपियन बने - Night of Champions 2010
-डेनियल ब्रायन पर Money in the Bank कैशइन कर नए WWE चैंपियन बने - SummerSlam 2013
-रॉबर्ट रूड को हराकर WWE यूएस चैंपियन बने - Fastlane 2018
-जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियन बने - Hell in a Cell 2009
-ट्रिपल थ्रेट Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस-केविन ओवेंस और अल्फा अकादमी को हराया - 7 मार्च 2022 Raw
-ट्रिपल एच को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराकर WWE चैंपियन बने - No Mercy 2007
-WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में जॉन सीना को हराया - TLC 2013