WWE में Randy Orton ने बनाई नई टीम, ब्लडलाइन को सिखाया सबक, मौजूदा चैंपियन हुआ पिन 

WWE
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन के ऊपर हुआ था अटैक (Photo: WWE.com)

Randy Orton Formed New Team: WWE SmackDown में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है। केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और कोडी रोड्स पिछले कुछ समय से सहयोगी बनकर काम कर रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। केविन ने ऑर्टन और रोड्स के ऊपर अटैक कर दिया है। ब्लू ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज एरिया में ओवेंस ने रैंडी को बुरी तरह पीटा। ऑर्टन का दिल टूट गया होगा लेकिन उन्होंने बहुत जल्द अपनी नई टीम बना ली है। द वाइपर ने ब्लडलाइन का सामना किया। बड़ी बात ये है कि उनके साथ कोडी रोड्स नहीं थे।

रैंडी ऑर्टन ने DIY के जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा के साथ टीम बनाई है। कार्डिफ में हुए लाइव इवेंट में ऑर्टन को ब्लडलाइन का सामना करने लिए साथियों की जरूरत थी। जेकब फाटू, मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियंस टामा टोंगा और टांगा लोआ के खिलाफ लड़ने के लिए उन्हें सहायता चाहिए थी। इस काम में ऑर्टन का साथ गार्गानो और टॉमैसो ने दिया। मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। ऑर्टन और उनके साथियों ने अच्छा सबक ब्लडलाइन को सिखाया। अंत में ऑर्टन ने टामा टोंगा को पिन करते हुए जबरदस्त जीत हासिल की।

WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन के ऊपर केविन ओवेंस ने किया हमला

WWE द्वारा पिछले महीनों से केविन ओवेंस का हील टर्न टीज किया जा रहा था। WWE Bad Blood के बाद पार्किंग लॉट में ओवेंस ने कोडी रोड्स के ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में भी उन्होंने बवाल मचाया। रिंग में ओवेंस ने गलती से रैंडी ऑर्टन को कोहनी मार दी थी। ऑर्टन ने पलटवार करते हुए उन्हें फोरऑर्म हिट कर दिया। शो के दौरान कैमरा बैकस्टेज एरिया में गया तो वहां का नजारा ही कुछ अलग था। केविन बुरी तरह रैंडी को पीट रहे थे। निक एल्डिस और सिक्योरिटी ने आकर मामला संभाला।

अब ये राइवलरी जबरदस्त होने वाली है। 2 नवंबर, 2024 को Crown Jewel इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में होगा। वहां पर ओवेंस और ऑर्टन के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिलहाल सभी की नज़रें द वाइपर के ऊपर होंगी। देखना होगा कि वो ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में ओवेंस के खिलाफ क्या कदम उठाएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications