इस हफ्ते रॉ में एजे स्टाइल्स को यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिला था। रे मिस्टीरियो के साथ मेन इवेंट में उनका मैच हुआ। रैंडी ऑर्टन की दखलअंदाजी की वजह से एजे स्टाइल्स फिर से चैंपियनशिप मैच हार गए। एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो का ये मैच काफी शानदार रहा। फैंस ने इस मैच की काफी सराहना की। रे मिस्टीरियो ने रोलअप के जरिए ये मैच जीत लिया। ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्पAnd still 🇺🇸 Champion!! https://t.co/QME0xULXUw— ♛Rey Mysterio❔ (@reymysterio) December 10, 2019रे मिस्टीरियो ने जीत के बाद ट्वीट किया और रैंडी ऑर्टन ने भी इसका जवाब दिया। Makes it looks easy don’t he? #oneofakind https://t.co/7hYrrsqahX— Randy Orton (@RandyOrton) December 10, 2019रे मिस्टीरियो के साथ एजे स्टाइल्स की कुछ हफ्तों से फाइट चल रही थी लेकिन असली फ्यूड रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी चल रही है। रैंडी की वजह से एजे स्टाइल्स दो बार हार गए हैं। रेसलमेनिया में इन दोनों का मुकाबला हो चुका है। इन दोनों का मैच आगे जाकर और होगा। इस बार ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन भी एजे स्टाइल्स के साथ होंगे। रैंडी के साथ कौन होगा इसका अभी तक नहीं पता है। रेसलमेनिया में इन दोनों ने शानदार मैच दिया था। आने वाले समय में अब इन दोनों का मैच होना पक्का है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये दोनों एक बार फिर शानदार मैच देंगे। दोनों काफी अनुभवी सुपरस्टार हैं।