डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में एक ट्वीट करके द रॉक को रेसलमेनिया 36 में मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया था। इस ट्वीट के बाद ऑर्टन ने एक और ट्वीट किया है जिसमें रैंडी ने जॉन सीना से अनुरोध किया है कि वह द रॉक से पूछकर बताएँ कि रेसलमेनिया 36 के लिए उनका क्या प्लान है।आपको बता दें कि ऑर्टन और द रॉक रेसलमेनिया 20 में 3 ऑन 2 हैंडीकैंप मैच का हिस्सा थे। उस मैच में रैंडी ऑर्टन ने मिक फोली को RKO देकर पिन किया। इस प्रकार उस शो में द एवोल्यूशन की टीम द रॉक एंड सॉक कनेक्शन को हराने में कामयाब रही थी। इसके कुछ हफ्तों बाद रॉ के एपिसोड में रॉक और ऑर्टन का आमना-सामना हुआ जिसके परिणामस्वरूप पूर्व WWE चैंपियन ने वाइपर पर हमला कर दिया। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के दुश्मनी ने करीब एक दशक तक कई शोज और इवेंट्स को हैडलाइन किया। ये दोनों ही रेसलर्स WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। साथ ही सीना और ऑर्टन असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं और अतीत में कई बार इन दोनों सुपरस्टार्स को एक-दूसरे की प्रशंसा करते हुए देखा गया है।यह भी पढ़े: ब्रॉक लैसनर पर हमला करने वाले केन वैलासकेज़ के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी सामने आईऑर्टन ने हाल ही में जॉन सीना को टैग करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में रैंडी, जॉन के बहुत बड़े तस्वीर के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में ऑर्टन ने लिखा कि वह सीना को मिस करते है और उन्होंने सीना से निवेदन किया कि वह द रॉक से पूछकर बताएँ कि रेसलमेनिया 36 के लिए उनका क्या प्लान है।Miss you @JohnCena. 😘 ps: Can you talk to @TheRock and see what his #wrestlemania plans are for 2020? Asking for a friend. pic.twitter.com/Ly222EhUz4— Randy Orton (@RandyOrton) October 5, 2019ऑर्टन ने पहले फॉक्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में द रॉक का सामना करने के संकेत दिए थे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब देखना यह है कि द रॉक, ऑर्टन के इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं