WWE में 3 साल पहले दिग्गज को दोस्त से मिला था बहुत बड़ा धोखा, चेयर से हमला करके करियर खत्म करने की कोशिश की थी

Ujjaval
WWE दिग्गज का रैंडी ऑर्टन ने किया था बुरा हाल
WWE दिग्गज का रैंडी ऑर्टन ने किया था बुरा हाल

Edge and Randy Orton: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2020) में ऐज (Edge) का चौंकाने वाला रिटर्न हुआ था। वो 9 साल बाद रिंग में नज़र आए थे और उनका यह रिटर्न यादगार था। इसके बाद Raw में आकर उन्होंने प्रोमो कट किया था लेकिन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने आकर उन्हें यहां धोखा दे दिया। साथ ही स्टील चेयर से हमला करके दिग्गज का करियर खत्म करने की कोशिश की थी।

WWE Royal Rumble 2020 के बाद Randy Orton से Edge को मिला धोखा

youtube-cover

तीन साल पहले Royal Rumble 2023 में ऐतिहासिक रिटर्न के बाद Raw के अगले ही एपिसोड में ऐज ने प्रोमो कट किया और अपनी वापसी को लेकर बात की। उन्होंने फैंस को अच्छा रिएक्शन देने के लिए धन्यवाद भी कहा। ऐज ने 9 साल पहले रिटायर होने को लेकर चर्चा की और बताया कि सालों तक रेसलिंग से दूर रहने के बाद उन्हें वापस आने का मौका मिला।

WWE दिग्गज ने बताया कि उनकी साल दर साल हेल्थ सही होते गई और फिर उन्होंने नेक सर्जरी कराई। उन्होंने कहा कि वो 46 साल की उम्र में भी सबसे अच्छे शेप में आए, ताकि वो अपने करियर को अच्छी तरह से खत्म कर पाएं। उन्होंने बताया कि वो रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, एलिस्टर ब्लैक और मैट रिडल समेत कई सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़कर खुश हुए।

youtube-cover

ऐज ने कहा कि शायद उनका यह सफर लंबा नहीं रहेगा और इसी वजह से वो फैंस का साथ चाहते हैं। ऐज ने बताया कि अगर उन्हें कोई धराशाई कर देगा, तो भी वो उठ जाएंगे। रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की और ऐज को गले लगाया। ऑर्टन ने रेटेड-आर सुपरस्टार के साथ अपने इतिहास को लेकर बात की और उनकी तारीफ की।

उन्होंने ऐज का स्वागत किया और उन्हें परिवार का सदस्य बताया। ऑर्टन ने यहां ऐज को रेटेड आरकेओ का रीयूनियन करने के लिए कहा। दिग्गज खुश हो लेकिन ऑर्टन ने अचानक उनपर RKO लगा दिया। ऐज समेत फैंस शॉक हो गए थे। रैंडी रिंग में चेयर लेकर आए और उनपर अटैक किया।

ऑर्टन ने ऐज की गर्दन पर स्टील चेयर रखकर टॉप रोप से हमला करने की कोशिश की। उन्होंने खुद को रोका और फिर दिग्गज को आखिर कोन-चेयर-टो दिया। काफी फैंस का इस चीज़ पर जमकर गुस्सा फूटा था और ऑर्टन को लगातार बू मिली। WWE WrestleMania 36 में दोनों के बीच मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में ऐज ने ऑर्टन को हराकर बदला लिया और इसके बाद भी उनके बीच दुश्मनी देखने को मिली।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now